सतना। आज दिल्ली से 6 लोग सतना पहुंचे हैं, ये सभी लोग शहर के सिंधी कैंप स्थित संत कवर धाम के निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक ये लोग परिवार के एक सदस्य की मौत हो जाने पर दिल्ली गए थे, वहीं बताया जा रहा है कि परिवार के जिस सदस्य की मृत्यु हुई थी, वो कोरोना संदिग्ध था.
सतना पहुंचने के बाद ये सभी लोग जिला अस्पताल में नॉर्मल स्कैनिंग करा कर अपने घर पहुंच गए थे, लेकिन इन लोगों ने ये बात अस्पताल में नहीं बताई की उनके परिवार के सदस्य की मौत दिल्ली में हुई थी और वो सभी वहीं से आए हैं. सूचना मिलते ही सतना एसडीएम, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग की टीम और कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई और इन सभी 6 लोगों को आइसोलेट कराया गया है.
इस बारे में सतना एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि 6 लोग दिल्ली से आए हुए हैं. इन सभी को आइसोलेट किया जा रहा है, इन्होंने पूरे मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं दी थी, इनका सैंपल लिया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.