सतना। जिले के खम्हरिया कोटर गांव में एक कोरोना का मरीज मिला है, बताया जा रहा है कि मरीज बीते दिनों 30 अप्रैल को अहमदाबाद से सतना आया था. जो कि गंभीर बीमारी से ग्रसित है. मरीज का सतना अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसका सैंपल 2 मई को लिया गया था, मरीज की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. गांव में सतना स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है और मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की चिन्हित कर लिस्ट बनाई जाएगी. सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. मरीज को सतना जिला चिकित्सालय से रीवा मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी की जा रही है.
सतना एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने पूरे मामले की पुष्टि की है और ये भी बताया है कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. मरीज अहमदाबाद से जिला अस्पताल लाया गया था, इसलिए लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है.