सतना। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान मुख्य सड़कों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
शहर में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सघन ने चेकिंग अभियान किया, जिसमें बेवजह निकलने वालों पर कानूनी कार्रवाई की गई. साथ ही उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. सतना में अभी तक कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 11 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा दो दुकानें भी सील कर दी गई हैं. साथ ही बिना मास्क के लोगों के खिलाफ दो चालानी कार्रवाई की गई है.
इंदौर: अस्पतालों की सीढ़ियों पर टूट रही हैं सांसे, कौन है जिम्मेदार
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को लेकर पूरे शहर में पुलिस की करीब 20 टीमें लगी हुईं हैं.