भोपाल। निगम अधिकारियों की पिटाई के मामले में जेल की हवा खा रहे इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय को अभी जमानत भी नहीं मिल पाई थी कि सतना के रामनगर में बीजेपी नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ को बेसबॉल के बैट से पीट दिया. इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए इसे भ्रष्टाचार नहीं कर पाने की छटपटाहट बताया है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे का कहना है कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बीजेपी जब सत्ता में थी तो वह संसाधनों को लूट रही थी. अब भ्रष्टाचार नहीं कर पा रही है, इसलिए वह छटपटा रही है. बीजेपी की सत्ता तो चली गई है, लेकिन वे चाहते हैं कि उनका भीषणतम भ्रष्टाचार अब भी बरकरार रहे. इसलिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं.
दुबे ने कहा कि कमलनाथ सरकार में कानून का राज चल रहा है. सरकार कानून तोड़ने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी. सतना के रामनगर में बीजेपी नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ पर बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया. इस हमले में बीच-बचाव करने आए कई ठेकेदार और पार्षद भी घायल हो गए हैं. जिसमें एक महिला पार्षद भी शामिल है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.