सतना। सतना विधायक कोविड-19 का टेस्ट किया गया. जिसमें कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पत्नी सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. विधायक ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिग और मास्क का उपयोग जरूर करें.
दरअसल विधानसभा सत्र की शुरुआत को लेकर प्रदेश भर में 230 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. जिसको लेकर सतना विधायक ने भी अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया था, टेस्ट के बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और उनकी पत्नी प्रीति कुशवाहा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद विधायक को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
जिले में कोरोना की स्थिति
सतना जिले में कोविड-19 खतरा लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिले के आंकड़े तीन हजार के पार पहुंच चुके हैं. जिले में कोविड -19 पॉजिटिव की संख्या 3,215 है. जिनमें 3,039 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 135 एक्टिव मरीज हैं. अब 41 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. हाल ही में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.