ETV Bharat / state

पीएम के जन्मदिवस पर कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस, सतना में जीतू पटवारी ने बेची चाय

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान सतना में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने चाय बेची. वहीं भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूंगफली और नारियल पानी बेचकर विरोध दर्ज किया.

tea selling
कांग्रेस ने किया विरोध
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 2:35 PM IST

भोपाल/सतना। मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi birthday) का जन्म दिन बेरोजगारी दिवस (National Unemployment Day) के रूप में मनाया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने बेरोजगार युवाओं ने चाय की दुकान (Tea shop bhopal) के साथ ही अलग-अलग स्टॉल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सतना में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (congress leader jeetu patwari) ने हाथ में चाय की केतली लेकर कहा कि पीएम मोदी के कामों की वजह से ही पूरे देश में बेरोजगारी चरम पर है.

मोदी के जन्मदिन पर युवाओं ने किया विरोध.

बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. अब बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर पहुंच गई है. केंद्र में बैठी मोदी सरकार (Modi Sarkar) युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. त्रिपाठी ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार निजीकरण (Privatization in modi government) कर रही है, जिसकी वजह से युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.

congress prtotest
प्रदर्शन के दौरान नारियल पानी बेचते कांग्रेस कार्यकर्ता.

कांग्रेस ने किया अनूठा प्रदर्शन
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Congress state office) के सामने पुलिस की मौजूदगी में चाय का स्टाल लगाकर चाय बेची. इसके साथ ही तेल महंगा हो जाने के कारण पकौड़े की बजाए मूंगफली का स्टॉल लगाया. वहीं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जूते पॉलिश, नारियल पानी और विभिन्न सरकारी संपत्तियों के बेचे जाने के विरोध में प्रॉपर्टी सेल का स्टॉल लगाकर विरोध जताया.

जीतू पटवारी ने चाय बेचकर जताया विरोध.

PM मोदी के 71वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, आंकड़ा 1 करोड़ के पार

वहीं सतना के मैहर मां शारदा देवी के धाम पहुंचे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने चाय की केतली (Congress leader selling tea) हाथ मे लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के जन्मदिन को हम बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं. मोदी जी की वजह से पूरे देशभर में हर घर में युवा नशे की कगार पर हैं. बेरोजगारी चरम पर है, ये सब मोदी जी के कार्यों की वजह से हो रहा है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे. यहां से वह रीवा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की 96वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे.

भोपाल/सतना। मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi birthday) का जन्म दिन बेरोजगारी दिवस (National Unemployment Day) के रूप में मनाया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने बेरोजगार युवाओं ने चाय की दुकान (Tea shop bhopal) के साथ ही अलग-अलग स्टॉल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सतना में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (congress leader jeetu patwari) ने हाथ में चाय की केतली लेकर कहा कि पीएम मोदी के कामों की वजह से ही पूरे देश में बेरोजगारी चरम पर है.

मोदी के जन्मदिन पर युवाओं ने किया विरोध.

बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. अब बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर पहुंच गई है. केंद्र में बैठी मोदी सरकार (Modi Sarkar) युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. त्रिपाठी ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार निजीकरण (Privatization in modi government) कर रही है, जिसकी वजह से युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.

congress prtotest
प्रदर्शन के दौरान नारियल पानी बेचते कांग्रेस कार्यकर्ता.

कांग्रेस ने किया अनूठा प्रदर्शन
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Congress state office) के सामने पुलिस की मौजूदगी में चाय का स्टाल लगाकर चाय बेची. इसके साथ ही तेल महंगा हो जाने के कारण पकौड़े की बजाए मूंगफली का स्टॉल लगाया. वहीं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जूते पॉलिश, नारियल पानी और विभिन्न सरकारी संपत्तियों के बेचे जाने के विरोध में प्रॉपर्टी सेल का स्टॉल लगाकर विरोध जताया.

जीतू पटवारी ने चाय बेचकर जताया विरोध.

PM मोदी के 71वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, आंकड़ा 1 करोड़ के पार

वहीं सतना के मैहर मां शारदा देवी के धाम पहुंचे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने चाय की केतली (Congress leader selling tea) हाथ मे लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के जन्मदिन को हम बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं. मोदी जी की वजह से पूरे देशभर में हर घर में युवा नशे की कगार पर हैं. बेरोजगारी चरम पर है, ये सब मोदी जी के कार्यों की वजह से हो रहा है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे. यहां से वह रीवा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की 96वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.