सतना। रैगांव (Raigaon Assembly) विधानसभा सीट पर आने वाले कुछ महीनों में उपचुनाव (by-election) प्रस्तावित है. ऐसे में यहां नेताओं के दौरों की शुरुआत हो गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chouhan) रविवार को रैगांव के दौरे पर पहुंचे. यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जमकर घोषणाएं की, साथ ही इस दौरान कलेक्टर की क्लास भी ली.
रैगांव में जनदर्शन यात्रा में शामिल हुए सीएम
सीएम शिवराज सिंह ने रैगांव (Raigaon) के शिवराजपुर गांव में आयोजित सभा के माध्यम से जमकर चुनावी घोषणा की. इसके बाद सीएम जनदर्शन यात्रा (Jandarshan Yatra) में शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि "शिवराजपुर में शिवराज आ गया, मैं भगवान शिव के दर्शन करके आया हूं, स्वर्गीय जुगुल किशोर (Jugal kishor bagri) ने जो रैगांव में विकास के सपने देखे थे, उसे मैं पूरा करुंगा."
30 सितंबर तक सतना जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन
सीएम शिवराज ने कहा कि "कमलनाथ दादा फसल बीमा का पैसा खा गए, शिवराज आ गया उसको देंगे, सभी लोग होशियार रहना, मास्क लगाए रखना." सीएम ने कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि शिविर लगाओ और सब को टीका लगवाओ. सीएम शिवराज ने कहा कि 30 सितंबर तक सतना जिले में सभी को टीका लगवा दिया जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि अगर राशन वितरण में कोई गड़बड़ी मिलेगी तो सीधे हथकड़ी लगवाकर जेल भिजवाउंगा.
MP में हिस्सों में बंटी आदिवासियों की सियासत! बीजेपी-कांग्रेस के है अपने-अपने 'नायक'
कमलनाथ पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि "कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो किसी को घर नहीं दिए. सभी ग्रामीणों के घरों में नल लगवाए जाएंगे." इस दौरान सीएम शिवराज ने नल जल योजना को लेकर कलेक्टर और पीएचई अधिकारियों की क्लास भी ली और पूर्व में स्वीकृत योजना की जांच के निर्देश भी दिए. सीएम ने कहा कि हर 20 से 25 गांवों के बीच ऐसे स्कूल तैयार होंगे, जो प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर होंगे. सीएम ने बताया कि शिवराजपुर में भी 18 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल खुलेगा.