सतना। कहते है कि सच्चे दिल से मदद के लिए पुकारा जाए तो स्वयं भगवान भी मदद करते है. एक ऐसा ही मामला सतना जिले के बमोरी गांव से सामने आया है. यहां पर भगवान तो मदद के लिए नहीं आए, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बच्ची के लिए भगवान बन कर आए है. सीएम ने 12 साल की कैंसर पीड़ित रिया को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इन 5 लाख रुपए से रिया को नया जीवन मिल सकता है.
MP में वनों का संरक्षण पहली प्राथमिकता- शिवराज
- सीएम ने दी 5 लाख की आर्थिक मदद
जिले के बमोरी गांव निवासी रिया सिंह लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित है. 12 वार्षिक रिया सिंह की पारिवारिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से उसका इलाज नहीं हो पा रहा था. लगातार उसके परिजनों ने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई. लेकिन ऐसे में जब कोई सामने नहीं आया, तो परिवारजनों ने रिया की फोटो ट्विटर पर डालकर सीएम शिवराज को टैग किया. इसके बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इस ट्वीट पर बेटी रिया सिंह के कैंसर के इलाज के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद के लिए प्रशासन को निर्देश देने की बात ट्वीट कर कही. इस ट्वीट के बाद रिया के परिवार में उसकी जिंदगी की नई उम्मीद जग गई हैं. रिया का इलाज नागपुर में एक अस्पताल में चल रहा है.