ETV Bharat / state

युवा मोर्चा ने रक्तदान कर किया महादान

author img

By

Published : May 5, 2021, 1:54 PM IST

कोरोना के इस दौर में मरीजों को खून से लेकर ऑक्सीजन तक की जरूरत पड़ रही है. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं ने रक्तदान कर महादान का काम किया है. करीब 55 लोगों ने इस जन सेवा में अपना योगदान दिया है.

People are donating blood in Satna
सतना में रक्तदान करते लोग

सतना। अभी पूरे देश में कोरोना काल चल रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने एड़ी-चोटी का बल लगा दिया है. इस विपरीत परिस्थिति में जनसेवा करना वाकई में कितना सराहनीय कार्य है. ऐसी ही एक खबर सतना से आई है, जहां भाजपा युवामोर्चा के युवाओं ने कोरोना काल के इस संकट में रक्त दान किया है. करीब 55 लोगों ने इस जन सेवा में अपना योगदान दिया है.

युवाओं ने किया रक्तदान

पूरा देश जहाँ एक ओर कोरोना से जूझ रहा है. वहीं पिछले दिनों मध्यप्रदेश के सतना जिले में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें करीब 55 लोगों ने रक्तदान किया. उन्होंने इस कोरोना की लड़ाई में अंतिम रक्त की बूंद तक लड़ने का संकल्प लिया. भाजपा युवामोर्चा जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह समेत सभी भाजयूमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान कर एक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस महामारी से जूझ रहे जनमानस उत्तम और स्वस्थ्य रहें, आज यदि हमारे रक्त दान से किसी संक्रमित व्यक्ति की जान बचती है, तो ये हमारा सौभाग्य होगा. हम आजादी की लड़ाई के बाद आज पुनः इस बीमारी से आजाद होने के लिए लड़ रहे हैं. जैसे देश को आजाद कराने में युवाओं ने अपना बलिदान दिया था. वैसे ही हम युवा मोर्चा कार्यकर्ता रक्त की अंतिम बूंद तक इस लड़ाई में संघर्ष करते रहेंगे.

'प्राणवायु' की कालाबाजारी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 661 सिलेंडर जब्त

लोगों को कोरोना के प्रति करेंगें जागरूक

भाजपा युवामोर्चा जिला अध्यक्ष ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच जागरूकता फैलायेंगे और अपनी मातृभूमि को इस महामारी से मुक्त करवाने का प्रयास करेंगे. सभी कार्यकर्ता हर माध्यम से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोने की प्रेरणा लोगों के बीच पंचायत स्तर पर पहुंचाने का काम करेंगे.

सतना। अभी पूरे देश में कोरोना काल चल रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने एड़ी-चोटी का बल लगा दिया है. इस विपरीत परिस्थिति में जनसेवा करना वाकई में कितना सराहनीय कार्य है. ऐसी ही एक खबर सतना से आई है, जहां भाजपा युवामोर्चा के युवाओं ने कोरोना काल के इस संकट में रक्त दान किया है. करीब 55 लोगों ने इस जन सेवा में अपना योगदान दिया है.

युवाओं ने किया रक्तदान

पूरा देश जहाँ एक ओर कोरोना से जूझ रहा है. वहीं पिछले दिनों मध्यप्रदेश के सतना जिले में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें करीब 55 लोगों ने रक्तदान किया. उन्होंने इस कोरोना की लड़ाई में अंतिम रक्त की बूंद तक लड़ने का संकल्प लिया. भाजपा युवामोर्चा जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह समेत सभी भाजयूमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान कर एक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस महामारी से जूझ रहे जनमानस उत्तम और स्वस्थ्य रहें, आज यदि हमारे रक्त दान से किसी संक्रमित व्यक्ति की जान बचती है, तो ये हमारा सौभाग्य होगा. हम आजादी की लड़ाई के बाद आज पुनः इस बीमारी से आजाद होने के लिए लड़ रहे हैं. जैसे देश को आजाद कराने में युवाओं ने अपना बलिदान दिया था. वैसे ही हम युवा मोर्चा कार्यकर्ता रक्त की अंतिम बूंद तक इस लड़ाई में संघर्ष करते रहेंगे.

'प्राणवायु' की कालाबाजारी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 661 सिलेंडर जब्त

लोगों को कोरोना के प्रति करेंगें जागरूक

भाजपा युवामोर्चा जिला अध्यक्ष ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच जागरूकता फैलायेंगे और अपनी मातृभूमि को इस महामारी से मुक्त करवाने का प्रयास करेंगे. सभी कार्यकर्ता हर माध्यम से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोने की प्रेरणा लोगों के बीच पंचायत स्तर पर पहुंचाने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.