सतना। जिले के मैहर में सीमेंट फैक्ट्री के सब स्टेशन में बड़ा हादसा हुआ है. मैहर में स्थित केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में स्टेशन पैनल में हुई ब्लास्टिंग की चपेट में आने से तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया. जहां से उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है.
नकली सीमेंट फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, भारी तादाद में मिला सीमेंट
कैसे हुआ हादसा ?
केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में यह ब्लास्ट बिजली की शॉर्ट सर्किट से हुआ. सभी घायल फैक्टरी में इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे. जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में सेफ्टी किट भी नहीं थी. जिससे घायलों को प्राथमिक उपचार भी ठीक से नहीं मिल सका. वहीं आए दिन फैक्ट्री में कुछ न कुछ दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पर कार्रवाई के नाम पर हमेशा खाना पूर्ति की जाती हैं. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.