सतना। मैहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार को फिर ताना मारा है, उन्होंने विंध्य क्षेत्र में विद्युत विभाग की मनमानी पर कहा कि विद्युत विभाग सरकार की लुटिया डुबो देगा. विधायक ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की नाकामियों की बदौलत पूरे विंध्य क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है. चारो तरफ बिजली विभाग की अव्यवस्था को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. किसान, आम आदमी, ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद शासकीय अशासकीय कार्यालय, प्रतिष्ठान सब विद्युत विभाग की मनमानी के आगे त्राहिमाम कर रहे हैं. इनकी पीड़ा सुनने और उसका निवारण करने की फुरसत अधिकारियों-कर्मचारियों के पास नहीं है.
अजनबी युवती को IAS ने कॉफी पर बुलाया! लड़की ने चैट वायरल कर पूछा- ये सब क्या है?
विभाग के जिम्मेदार पूछने पर ऐसा जबाब देते हैं, जैसे इनकी कार्य के प्रति कोई जबाबदेही ही नहीं है. विधायक ने कहा कि अभी पूर्व में किसान यूरिया और डीएपी की मार झेल रहा था. अब बिजली कटौती की, आखिर किसान कैसे अपनी जीविका के संसाधन जुटा पायेगा, यह यक्ष प्रश्न है. उन्होंने कहा कि अगर बिजली की कमी है तो कटौती की लिखित घोषणा की जाये, नहीं तो अघोषित बिजली कटौती तत्काल प्रभाव से बंद कराई जाये. आज ग्रामीण क्षेत्र में आमजन पीने के पानी से लेकर तमाम तरह की परेशानियों से जूझ रहा है.
ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय कार्यालय, निजी प्रतिष्ठानों के कार्य ठप्प पड़े हैं. ग्रामीण थानो में बिजली नहीं होने के कारण शिकायतें दर्ज नहीं हो पा रही हैं. जो गंभीर चिंता का विषय है. त्रिपाठी ने कहा कि पूरे जिले में मचे हाहाकार को देखते हुए आगामी चार सितम्बर को 11 बजे दिन में पूरे सतना जिले के विद्युत कार्यालय, जेई आफिस का घेराव कर बड़े आंदोलन की चेतावनी जारी की जाएगी.
विधायक ने जिले में विद्युत अव्यवस्था से पीड़ित हर आमजन से अपील की है कि अगर आप सभी वास्तव में पीड़ित और परेशान हैं तो चार सितम्बर को अपने घरों से बहुतायत में निकालकर अपने अपने क्षेत्र में विद्युत कार्यालयों के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराते हुए आंदोलन की चेतवनी जारी करें, जिससे आपकी आवाज सरकार के जिम्मेदारों तक पहुंचे. जिससे मनमानी कर रहे विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाम लग सके, विधायक ने कहा कि आगामी 4 सितम्बर को वे स्वयं राजधानी भोपाल में विभाग के मंत्री से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराएंगे और निराकरण की बात करेंगे.