सतना। पूरे प्रदेश के साथ ही सतना में भी कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध जताया वहीं बीजेपी ने शहर के मुख्य मार्गों से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के पास धवारी चौराहे पर सांकेतिक धरना दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. वहीं सांसद गणेश सिंह और बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में बीजेपी ने शहर के मुख्य मार्गों से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान गणेश सिंह धान लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धान के साथ किसानों का बिजली बिल जिला प्रशासन को सौंपा.
सांसद गणेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, उनका कहना है कि सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय प्रदेश को बीमारू राज्य बना कर छोड़ गए थे और आज वही स्थिति फिर से बनी हुई है.