ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा को लेकर निकाली गई जागरुकता रैली - Awareness rally

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा एवं महिला संबंधी अपराधों में रोकथाम की जागरूकता को लेकर सतना जीआरपी थाने के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई.

Awareness rally organized for womens safety
महिला सुरक्षा को लेकर रैली का आयोजन
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:57 AM IST

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 11 जनवरी को प्रदेश भर में महिला सुरक्षा एवं महिला संबंधी अपराधों में रोकथाम को लेकर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम 10 दिवसीय हैं. इसी कार्यक्रम के तहत सतना में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान को लेकर जीआरपी थाने द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई.

समस्या का निकारण तीन दिन में होगा

रैली के बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें महिलाएं एवं बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस सभा के माध्यम से एक शिकायत बॉक्स भी रखा गया और उसके लिये जीआरपी थाना प्रभारी ने मौके पर मौजूद सभी महिलाओं एवं बच्चियों से यह अपील की. अगर किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो उसकी शिकायत को लेकर शिकायत बॉक्स में डाल दे. यह बॉक्स जीआरपी एडिशनल एसपी के पास जाएगा और लिखी गई समस्या का निराकरण 3 दिन में किया जाएगा. जीआरपी द्वारा निकाली गई रैली रेलवे हॉकी ग्राउंड से लेकर शहर के कोतवाली चौराहे से होकर स्टेशन रोड और उसके बाद रेलवे स्टेशन में समाप्त की गई. इस मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ स्कूल कॉलेज की छात्राएं, चाइल्ड लाइन, समाजसेवी एवं एनजीओ शामिल रहे.

Awareness rally
जागरूकता रैली


महिला सुरक्षा को लेकर जीआरपी एडिशनल एसपी प्रतिमा पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे हैं महिला सुरक्षा अभियान को लेकर हम सतना पहुंचे हैं. जिसके तहत सतना जीआरपी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम के तहत मौजूद महिलाओं एवं बच्चियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उनको सुझाव दिया. इसके अलावा भी यह बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति नाबालिग बच्ची के साथ होने वाले गलत कार्य की पहचान उजागर करेगा तो उसके लिए पास्को एक्ट का कड़ा कानून है और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 11 जनवरी को प्रदेश भर में महिला सुरक्षा एवं महिला संबंधी अपराधों में रोकथाम को लेकर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम 10 दिवसीय हैं. इसी कार्यक्रम के तहत सतना में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान को लेकर जीआरपी थाने द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई.

समस्या का निकारण तीन दिन में होगा

रैली के बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें महिलाएं एवं बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस सभा के माध्यम से एक शिकायत बॉक्स भी रखा गया और उसके लिये जीआरपी थाना प्रभारी ने मौके पर मौजूद सभी महिलाओं एवं बच्चियों से यह अपील की. अगर किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो उसकी शिकायत को लेकर शिकायत बॉक्स में डाल दे. यह बॉक्स जीआरपी एडिशनल एसपी के पास जाएगा और लिखी गई समस्या का निराकरण 3 दिन में किया जाएगा. जीआरपी द्वारा निकाली गई रैली रेलवे हॉकी ग्राउंड से लेकर शहर के कोतवाली चौराहे से होकर स्टेशन रोड और उसके बाद रेलवे स्टेशन में समाप्त की गई. इस मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ स्कूल कॉलेज की छात्राएं, चाइल्ड लाइन, समाजसेवी एवं एनजीओ शामिल रहे.

Awareness rally
जागरूकता रैली


महिला सुरक्षा को लेकर जीआरपी एडिशनल एसपी प्रतिमा पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे हैं महिला सुरक्षा अभियान को लेकर हम सतना पहुंचे हैं. जिसके तहत सतना जीआरपी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम के तहत मौजूद महिलाओं एवं बच्चियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उनको सुझाव दिया. इसके अलावा भी यह बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति नाबालिग बच्ची के साथ होने वाले गलत कार्य की पहचान उजागर करेगा तो उसके लिए पास्को एक्ट का कड़ा कानून है और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.