Airport Fight Viral Video: भारत में कहावत है गुस्सा इंसान का मत मार देता है. इसके आवेश में इंसान ऐसी ऐसी हरकतें करता है कि कई बार उसे भारी भुगतान करना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स महिला की एयरपोर्ट पर जमकर धुनाई करता है. इसमें साफ दिखता है कि कैसे वो पहले महिला से बहस करता है. बाद में उस पर हमलावर हो जाता है. (Airport Fight Viral Video) (boy thrashed lady US airport) वो महिला को घसीट घसीट कर मारता है. हालांकि महिला भी बार बार उसे चुनौती देती वीडियो में दिखाई देती है.
- — DTX Daily (@dtxdaily) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— DTX Daily (@dtxdaily) August 11, 2022
">— DTX Daily (@dtxdaily) August 11, 2022
कैसे हुई एयरपोर्ट पर मारपीट: इस बेहद चौकाने वाले और खतरनाक किस्म के वीडियो में आदमी लेडी पर जमकर बरसता है. लेड़ी उसे दूर रहने के लिए कहती है. बार बार अपने पास से जाने के लिए कहती है. मगर शख्स है कि उसके दिमाग में भूत सवार हो गया था. वो लगातार उसे टच करता रहता है. अब आप जानना चाहेंगे कि आखिर यह वीडियो किस एयरपोर्ट का है. तो जान लें कि ये किसी भारतीय एयरपोर्ट और किसी इंडियन एयरलाइन का वीडियो नहीं है. यह दुनिया के सबसे सुपरफास्ट देश अमेरिका का Airport Viral Video है. साथ ही यह कर्मचारी टेक्सास के स्पिरिट एयरलाइन का एजेंट था.
कर्मचारी पर क्या एक्शन हुआ: फिलहाल टेक्सास एयरलाइन ने इस कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है. मगर नेटिजेंस लगातार इस वीडियो को लेकर अपना गुस्सा उतार रहे हैं. वो लगातार इस शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि पूरी दुनिया इस आदमी को ही गलत कह रही है. कुछ लोग तो लेड़ी को भी संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो को Twitter पर करीब 1 करोड़ लोग देख चुके हैं.