सतना। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद भू माफिया के खिलाफ लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, बीते दिनों सतना के बदखर में 16 गरीबों के आशियाने पर पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी बुल्डोजर चला था, कड़ाके की ठंड के बीच बिना वैकल्पिक व्यवस्था के प्रशासन ने ये कार्रवाई की थी.
प्रशासन की कार्रवाई के बाद बेघर हुए परिवार परेशान हैं, जिसके बाद कलेक्टर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोप लगाते हुए कहा कि सतना के वर्तमान विधायक का घर भी सरकारी जमीन पर बना है, लेकिन उनका मकान नहीं गिराया गया और हम गरीबों के ऊपर ही अत्याचार किया जा रहा है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बेसहारों को वैकल्पिक सहारा देने का आश्वासन दिया है.