सतना। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर आज सायरन बजाओ मुहिम की शुरुआत की गई, वहीं सतना जिले भर में जिला प्रशासन ने सायरन बजाओ मुहिम शुरू की, वाहनों पर सायरन बजाया गया, अधिकारियों ने लोगों को मास्क का वितरण किया, और उसको लगाने की अपील की गई.
- सड़क पर निकला प्रशासन का अमला
सतना में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की गाड़ियों का सायरन बजा, जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया, एसपी धर्मवीर सिंह, निगमायुक्त तन्वी हुड्डा, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी सहित अधिकारी कर्मचारियों ने पैदल मार्च करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क वितरण किया और सभी लोगों से मास्क लगाने की अपील की, ताकि कोरोना की इस महामारी से बचा जा सकें.
कोरोना के खिलाफ एक और संकल्प: ताली-थाली के बाद बजा सायरन
- कोरोना से सावधानी जरुरी
देश में पिछले साल लगे लॉकडाउन को 1 साल पूरा हो गया. इसके बाद भी देशभर में लगातार कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार लोगों से 'मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. यहीं वजह है कि लोग कोरोना से सावधान रहें. और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.