सतना। इस समय जिले सहित पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसका लोग बखूबी पालन भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी देखे जा रहे हैं. जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर मैहर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 60 दो पहिया वहानों को जब्त किया है.
एसपी रियाज इकबाल के निर्देश पर शहरभर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत मैहर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने कार्रवाई करते हुए 60 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन को जब्त किया है. थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जो वाहन जब्त किए गए हैं, उन वाहनों को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही छोड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अगर इसी तरह सरकार के निर्देशों को दरकिनार करते रहे तो कोरोना के संक्रमण को रोकने में परेशानी होगी.