सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर के जर्जर सड़कों को लेकर आज युवा समाजसेवी ने रीवा रोड में सड़क के गड्ढों को भरने के लिए खुद ही पहल शुरू कर दी है, इसके बाद जिला प्रशासन ने गड्ढों पर डस्ट डलवाया है. वहीं पिछले दिनों बारिश के बाद डस्ट के चलते लोगों को और मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश होने के बाद सड़क की हालत और भी खराब हो गई है. जगह-जगह से सड़क टूटने लगी और गड्ढों का आकार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण यहां से गुजरने वाले छोटे वाहन से लेकर भारी वाहन जैसे ट्रक-बस दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, और लोगों की जानें जा रही हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यह रास्ता नेशनल हाइवे है जोकि हाइवे की ऐसी दशा होना विभाग की उदासीनता को दर्शाता है.
सतना शहर के नेशनल हाइवे रीवा रोड में बने 2 फीट से अधिक गड्ढे की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. इसके बावजूद भी नगर निगम प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठा हुआ है. इधर सोमवार को युवा समाजसेवी द्वारा सड़कों में बने गड्ढों को भरने का कदम उठा लिया है, और युवा समाजसेवी ने प्रशासन को नींद से जगाने की कोशिश की है, हालांकि इससे पहले भी कई बार सड़क निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दिए.
यहां से गुजरने वाले राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन इस मार्ग में दुर्घटनाएं होती हैं. और इन सड़कों को मरम्मत की जरूरत है. बरसात में सड़क के छोटे-बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है. इसके बाद सड़क और गड्ढों में अंतर समझ में नहीं आता है.