सतना। इस समय नवरात्रि का पर्व चल रहा है. लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सभी मंदिरों को बंद किया गया है. ऐसे में इस परिस्थिति में ईटीवी भारत आपको मां दुर्गा की शक्तिपीठों में से एक मैहर की शारदा माता के दर्शन करा रहा है. इसके साथ ही माता की आरती का प्रसारण किया जा रहा है. जिससे भक्त घर बैठे मां का आशीर्वाद ले सकें.
शारदा देवी धाम में नवरात्रि के दौरान हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के कहर से मैहर धाम पूरी तरह सूना है. बावजूद इसके मंदिर में लगातार पूजा-अर्चना की जा रही है. इसी के चलते आज आखरी रामनवमी के दिन मैहर मां शारदा को 56 भोग लगाया गया और महाआरती की गई.
मैहर धाम देश के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है. जो प्रकृति के मनोरम दृश्यों से घिरा हुआ है. माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित है. जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.