ETV Bharat / state

46वां उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह मैहर में आज से - सतना की खबर

संगीत सम्राट उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत समारोह का 46वां संगीत समारोह का आयोजन 19 से 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.

Ustad Alauddin Khan
उस्ताद अलाउद्दीन खां
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 1:11 PM IST

सतना। पद्म विभूषित विश्वविख्यात संगीत सम्राट उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत समारोह का 46वां संगीत समारोह का आयोजन 19 से 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन प्रतिवर्ष मैहर में किया जाता है. इसमें देश प्रदेश के प्रख्यात कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे. यह आयोजन रात आठ बजे से स्टेडियम ग्राउंड मैहर में होगा.

46वां उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह

कौन थे बाबा अलाउद्दीन खान

अलाउद्दीन बाबा को भारतीय संगीत का पितामह कहा जाता है. माना जाता है कि बाबा ने ही भारतीय संगीत के सबसे बड़े घरानों में से एक मैहर घराने की नींव रखी थी. मैहर घराना नाम इसी वजह से पड़ा है. यहां बाबा ने अपना जीवन बिताया है. बाबा अलाउद्दीन खान का जन्म 1881 में शिवपुर गांव में हुआ था. बाबा के पिता का नाम हुसैन खान था, जिसे लोग साधू खान के नाम से भी जानते थे. वे अजीम उस्ताद वजीर खान के शागिर्द थे. वजीर खान सेनिया घराने की एक शाखा के वंशज थे, जिसका उदगम मियां तानसेन की पुत्री की ओर से हुआ था. वे एक बहुप्रसिद्ध सरोद वादक थे. साथ ही अन्य वाद्य यंत्रों को बजाने में भी पारंगत थे. वह एक अतुलनीय संगीतकार और बीसवीं सदी के सबसे महान संगीत शिक्षकों में से एक माने जाते हैं. 1935 में पंडित उदय शंकर के बैले समूह के साथ खान साहब ने यूरोप का दौरा किया और इसके बाद काफी लंबे समय तक उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे स्थित 'उदय शंकर इण्डिया कल्चर सेंटर' से भी जुड़े रहे.

1958 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था

उस्ताद अलाउद्दीन खान को कला के क्षेत्र में सन् 1958 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. इससे पहले उन्हें 1954 में संगीत नाट्य अकादमी ने अपने सबसे बड़े सम्मान 'संगीत नाट्य अकादमी फैलोशिप' से नवाजा था. ये सम्मान उत्तर प्रदेश राज्य से मिला था. उस्ताद अलाउद्दीन खान के कई एलबम भी चर्चित रहे हैं. उनकी सबसे खास रिकॉर्डिंग्स ऑल इंडिया रेडियो के साथ 50 से 60 के दशक में की गई.

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर : कोरोना एंटीबॉडी के साथ जन्मी बच्ची, डॉक्टरों को बंधी उम्मीदें

प्रतिवर्ष मैहर खेल मैदान में तीन दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन होता है

बाबा की स्मृति में ही प्रतिवर्ष मैहर खेल मैदान में तीन दिवसीय भव्य संगीत समारोह का आयोजन उस्ताद बाबा अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी (प्रशासन) द्वारा किया जाता है. संगीत समारोह के मंच मैहर में देश- विदेश के नामचीन मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं.

सतना। पद्म विभूषित विश्वविख्यात संगीत सम्राट उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत समारोह का 46वां संगीत समारोह का आयोजन 19 से 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन प्रतिवर्ष मैहर में किया जाता है. इसमें देश प्रदेश के प्रख्यात कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे. यह आयोजन रात आठ बजे से स्टेडियम ग्राउंड मैहर में होगा.

46वां उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह

कौन थे बाबा अलाउद्दीन खान

अलाउद्दीन बाबा को भारतीय संगीत का पितामह कहा जाता है. माना जाता है कि बाबा ने ही भारतीय संगीत के सबसे बड़े घरानों में से एक मैहर घराने की नींव रखी थी. मैहर घराना नाम इसी वजह से पड़ा है. यहां बाबा ने अपना जीवन बिताया है. बाबा अलाउद्दीन खान का जन्म 1881 में शिवपुर गांव में हुआ था. बाबा के पिता का नाम हुसैन खान था, जिसे लोग साधू खान के नाम से भी जानते थे. वे अजीम उस्ताद वजीर खान के शागिर्द थे. वजीर खान सेनिया घराने की एक शाखा के वंशज थे, जिसका उदगम मियां तानसेन की पुत्री की ओर से हुआ था. वे एक बहुप्रसिद्ध सरोद वादक थे. साथ ही अन्य वाद्य यंत्रों को बजाने में भी पारंगत थे. वह एक अतुलनीय संगीतकार और बीसवीं सदी के सबसे महान संगीत शिक्षकों में से एक माने जाते हैं. 1935 में पंडित उदय शंकर के बैले समूह के साथ खान साहब ने यूरोप का दौरा किया और इसके बाद काफी लंबे समय तक उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे स्थित 'उदय शंकर इण्डिया कल्चर सेंटर' से भी जुड़े रहे.

1958 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था

उस्ताद अलाउद्दीन खान को कला के क्षेत्र में सन् 1958 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. इससे पहले उन्हें 1954 में संगीत नाट्य अकादमी ने अपने सबसे बड़े सम्मान 'संगीत नाट्य अकादमी फैलोशिप' से नवाजा था. ये सम्मान उत्तर प्रदेश राज्य से मिला था. उस्ताद अलाउद्दीन खान के कई एलबम भी चर्चित रहे हैं. उनकी सबसे खास रिकॉर्डिंग्स ऑल इंडिया रेडियो के साथ 50 से 60 के दशक में की गई.

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर : कोरोना एंटीबॉडी के साथ जन्मी बच्ची, डॉक्टरों को बंधी उम्मीदें

प्रतिवर्ष मैहर खेल मैदान में तीन दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन होता है

बाबा की स्मृति में ही प्रतिवर्ष मैहर खेल मैदान में तीन दिवसीय भव्य संगीत समारोह का आयोजन उस्ताद बाबा अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी (प्रशासन) द्वारा किया जाता है. संगीत समारोह के मंच मैहर में देश- विदेश के नामचीन मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.