ETV Bharat / state

निजी गोदाम से 400 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त, NSA के तहत हो सकती है कार्रवाई - Satna news

जिला और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ने विंध्या इंजीनियरिंग के गोदाम में करीब 400 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित घरेलू एलपीजी गैस और कमर्शियल सिलेंडर को जब्त किया है. सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को प्रशासन ने अधिग्रहित कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

400 oxygen cylinders seized from private warehouse
निजी गोदाम से 400 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त
author img

By

Published : May 2, 2021, 2:39 PM IST

सतना। जिले में इस आपदा काल में जहां लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशान है, लगातार ऑक्सीजन की वजह से लोगों की मौत हो रही है, वहीं रविवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र बस स्टैंड के पीछे विंध्या इंजीनियरिंग के गोदाम में करीब 400 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर सहित घरेलू एलपीजी और कमर्शियल सिलेंडर जब्त किया है.

निजी गोदाम से 400 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त
  • 400 से अधिक सिलेंडर जब्त

जानकारी के मुताबिक यह गोदाम राजीव जैन का हैं, जो ऑक्सीजन सिलेंडर का व्यापार करता था. इस मामले पर जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि देर रात उन्हें यह इनपुट मिला था कि एक व्यक्ति प्राइवेट ऑक्सीजन सिलेंडर बेचे जा रहे हैं. जिसकी जांच करते हुए प्रशासन ने रविवार सुबह टीम बनाकर जिला और पुलिस प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की. यह कार्रवाई शहर के बस स्टैंड के पीछे कोलगवां क्षेत्र विंध्या इंजीनियरिंग के गोदाम में की गई. कार्रवाई के दौरान गोदाम में करीब 400 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, घरेलू एलपीजी गैस सहित कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए गए.

  • राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हो सकती है कार्रवाई

मौके पर गोदाम मालिक ने सिलेंडर के दस्तावेज नहीं दिखाए जिसके चलते जिला कलेक्टर ने सभी सिलेंडर का अधिग्रहण कर लिया. साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ जो भी लीगल प्रोविजन है उसमें कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत भी अगर कार्रवाई संभव होगी तो वह भी आरोपी खिलाफ की जाएगी.

अचानक गायब हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर वाहन, करीब तीन घंटे चला ड्रामा

  • जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

इस मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि ज्वाइंट ऑपरेशन हुआ है. जिसमें भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर पाए गए हैं. इसमें क्रिमिनल केस रजिस्टर्ड कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा जहां भी अलग-अलग इनपुट प्राप्त हो रहे हैं, उसकी भी जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

सतना। जिले में इस आपदा काल में जहां लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशान है, लगातार ऑक्सीजन की वजह से लोगों की मौत हो रही है, वहीं रविवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र बस स्टैंड के पीछे विंध्या इंजीनियरिंग के गोदाम में करीब 400 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर सहित घरेलू एलपीजी और कमर्शियल सिलेंडर जब्त किया है.

निजी गोदाम से 400 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त
  • 400 से अधिक सिलेंडर जब्त

जानकारी के मुताबिक यह गोदाम राजीव जैन का हैं, जो ऑक्सीजन सिलेंडर का व्यापार करता था. इस मामले पर जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि देर रात उन्हें यह इनपुट मिला था कि एक व्यक्ति प्राइवेट ऑक्सीजन सिलेंडर बेचे जा रहे हैं. जिसकी जांच करते हुए प्रशासन ने रविवार सुबह टीम बनाकर जिला और पुलिस प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की. यह कार्रवाई शहर के बस स्टैंड के पीछे कोलगवां क्षेत्र विंध्या इंजीनियरिंग के गोदाम में की गई. कार्रवाई के दौरान गोदाम में करीब 400 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, घरेलू एलपीजी गैस सहित कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए गए.

  • राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हो सकती है कार्रवाई

मौके पर गोदाम मालिक ने सिलेंडर के दस्तावेज नहीं दिखाए जिसके चलते जिला कलेक्टर ने सभी सिलेंडर का अधिग्रहण कर लिया. साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ जो भी लीगल प्रोविजन है उसमें कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत भी अगर कार्रवाई संभव होगी तो वह भी आरोपी खिलाफ की जाएगी.

अचानक गायब हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर वाहन, करीब तीन घंटे चला ड्रामा

  • जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

इस मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि ज्वाइंट ऑपरेशन हुआ है. जिसमें भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर पाए गए हैं. इसमें क्रिमिनल केस रजिस्टर्ड कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा जहां भी अलग-अलग इनपुट प्राप्त हो रहे हैं, उसकी भी जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.