सतना। फर्जी कॉलोनाइजर मामले में सतना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राजपथ डेवलपर्स के नाम से चल रही कंपनी के पांच में से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है. इन सभी पर लगभग 50 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है.
कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक से व्यापारियों ने राजपथ डेवलपर्स से ठगे जाने की शिकायत की थी. लोगों ने शिकायत की थी कि राजपथ डेवलपर्स ने कॉलोनी के नाम पर झांसा दिया है. लोगों से करोड़ों रुपए की किश्त ली गई. कुछ साल तक किश्तें लेने के बाद कॉलोनाइजर और एजेंट ने फोन उठाना बंद कर दिया.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और कॉलोनाइजरों के खिलाफ 420 का मामला कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. फिलहाल 5 में से 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट मे पेश किया गया. यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है, वहीं एक की तलाश अब भी जारी है.