सतना। जिले के कोठी कस्बे में ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज मिले हैं. कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे दोनों मरीजों को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. दोनों मरीज पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और दोनों के ही डायबिटीक होने की जानकारी मिली है.
4 दिन में दो संदिग्ध मिले
सतना जिले के कोठी कस्बे में बीते 4 दिनों में ब्लैक फंगस इंफेक्शन के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. चार दिन पहले कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आंखों में दर्द और आंख नहीं खुलने की शिकायत लेकर एक शख्स आया था जिसमें ब्लैक फंगस के इंफेक्शन के लक्षण दिखने के बाद उसे रीवा रेफर किया गया था. बुधवार को भी एक शख्स इसी तरह की परेशानियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा था जिसमें ब्लैक फंगस इंफेक्शन के लक्षण दिखने पर उसे रीवा रेफर किया गया है.
खतरा अभी टला नहींः कोरोना के बाद बढ़ रहा ब्लैक फंगस (Black fungus) का प्रकोप
दोनों हो चुके हैं संक्रमित
बताया जा रहा है कि दोनों ही मरीज पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उस समय SPO2 बेहद कम होने के बावजूद भर्ती नहीं हुए थे, मगर दोनों डॉक्टर की निगरानी में कोविड-19 की पूरी दवाइयां खा रहे थे. ऑक्सीजन लेवल 80 के आसपास होने की वजह से दोनों मरीजों को इंजेक्शन के रूप में स्टॉरायड के हैवी डोज लगाए गए थे, 2 वक्त उन्हें 80-80 एमजी स्टॉरायड के इंजेक्शन लगाए गए थे, इसके बाद टेबलेट फॉर्म में भी स्टॉरायड खिलाई गई थी, दोनों ही मधुमेह के रोगी हैं, ब्लैक फंगस की पुष्टि के लिए दोनों को रीवा रेफर किया गया है.
ब्लैक फंगस के संदिग्ध केस आए हैं, ब्लैक फंगस एक बीमारी है जो कोविड के मरीजों में देखने को मिल रही है. नेत्ररोग की ओपीडी में रोज 8 से 10 रोगी आ रहे हैं, यहां पर भी दो सस्पेक्टेड केस निकले हैं, एक खाम्हा का है और दूसरा किटहा गांव का है, उनकी आंखों में रेडनेस है. दोनों को जांच के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. डॉ. राकेश त्रिपाठी, कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोविड-19 प्रभारी