सागर। जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. सुजानपुर गांव में ये सनसनीखेज वारदात हुई है. विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर बड़े भाई के सिर पर सब्बल से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को इलाज के लिए सागर ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाप-बेटे फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
क्या है मामला ?
गौरझामर थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव के 62 वर्षीय राजेंद्र पिता चक्रेश जैन और उसके छोटे भाई ऋषभ जैन का पास के गांव सुजानपुर में पुश्तैनी खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार शाम को दोनों भाई सुजानपुर स्थित खेत पर गए थे. जमीनी विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि छोटे भाई ऋषभ जैन ने रिश्तों की मर्यादा ताक पर रख अपने बेटे शुभम के साथ मिल बड़े भाई राजेंद्र पर लोहे की सब्बल से हमला कर दिया. आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
आरोपी बाप बेटे की तलाश जारी
एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि गौरझामर थाना पुलिस ने आरोपी छोटे भाई एवं उसके पुत्र (Younger brother killed elder brother for ancestral land) के विरूद्ध धारा 302, 294, 323, एवं 34 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.