सागर। पिछले दिनों मोती नगर थाना के पगारा रोड इलाके में सिरफिरे आशिक ने एक तरफा मोहब्बत में लड़की को गोली मार दी थी. गोली लगने से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने रिश्तेदारों के यहा छुपा हुआ था. सागर पुलिस मुस्तैदी से आरोपी की तलाश कर रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मेरठ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल 2 सितंबर को शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र के पगारा रोड इलाके में 21 साल की पूनम की रोहित राजपूत नामक युवक ने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, जो सागर से मेरठ में अपनी रिश्ते की बहन के यहां छुपा बैठा था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था. केशरवानी समाज सहित राजनीतिक दलों ने आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस की नाकामी पर आंदोलन भी किया था.
12 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी
पूनम केसरवानी की गोली मारकर हत्या कर आरोपी रोहित राजपूत दोस्तों की मदद से फरार हो गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीम गठित की थी. पुलिस और आरोपी के बीच जमकर लुकाछिपी का खेल चल रहा था. घटना के 2 दिन बाद ही पुलिस को आरोपी के अपने मामा के घर छुपे होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई भी की थी. लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने के पहले ही वहां से निकल गया था.
पुलिस आरोपी के दोस्तों और परिजनों को सर्विलांस पर लिए हुए थे, लेकिन शातिर आरोपी ने एक भी बार अपने परिजनों से बात नहीं की. फरार होने में आरोपी की मदद करने वाले उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया, फिर भी आरोपी का कोई नामोनिशान नहीं मिल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी यूपी के मेरठ में अपने रिश्ते की बहन के यहां छुपा बैठा है. सूचना पर सागर पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से मेरठ से आरोपी रोहित राजपूत को गिरफ्तार कर लिया.
2 सितंबर को हुए हत्याकांड में पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी की सहायता करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने विशेष दल गठीत कर मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया.
- विक्रम सिंह, एएसपी, सागर
कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! अस्पतालों में बुखार, सर्दी-जुकाम के बढ़े तीन गुना मरीज
क्या है पूरा मामला
शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री वार्ड इलाके के पगारा रोड पर 2 सितंबर को एक तरफा प्यार में आरोपी रोहित राजपूत ने पूनम केसरवानी की हत्या कर दी थी. पूनम अपने भाई के साथ कॉलेज से बाइक पर लौट रही थी. जैसे ही वह अपने घर के पास बाइक से उतरी, तो आरोपी रोहित ने उसका हाथ पकड़ लिया. उसे घसीटते हुए ले गया. पूनम के भाई और मां ने उसे बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन लोगों के साथ मारपीट की. इसी बीच आरोपी रोहित ने पूनम के ऊपर पिस्टल से आप फायर कर दिया. जिस की मौके पर मौत हो गई.