सागर। एक मकान की पुताई कर रह युवक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से बुरी तरफ से झुलस गया. मामला सागर जिले के मकरोनिया थाना क्षेत्र के सद्भावना नगर का बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.
चश्मदीदों के मुताबिक अचानक एक ब्लास्ट की आवाज आई. जब उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो मजदूर बुरी तरह से झुलस हुआ था. आसपास के लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, साथ ही एंबुलेंस को बुलाकर युवक को अस्पताल पहुंचाया.