सागर। बीना रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा. दरअसल ट्रेन में कटनी जा रहे मजदूर की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके चलते ट्रेन को रोका गया गया और जच्चा बच्चा दोनों की जांच कर सुरक्षित पाए जाने पर जरूरी इलाज के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
इन दिनों कोरोना संकट के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. बीना रेलवे स्टेशन प्रमुख जंक्शन होने के कारण यहां से काफी ट्रेनें गुजर रहीं हैं. कटनी की ओर जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में चित्रकूट के दो मजदूर परिवार भी शामिल थे.
जिनमें से एक मजदूर की पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और ट्रेन में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया क्योंकि ट्रेन को बीच में नहीं रोका जा सकता था, इसलिए बीना में रोका गया. जहां रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने जच्चा बच्चा दोनों की जांच की.
जिसके बाद जरूरी इलाज देकर उसी ट्रेन से उन्हें रवाना कर दिया गया. आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन का स्टॉप नहीं होने के बावजूद भी ट्रेन को रोका गया और मानवीयता धर्म को निभाते हुए मजदूर परिवार की सहायता की गई.