सागर। ज़िले की खुरई तहसील के मुकरामपुर गांव में मजदूरी करने वाली महिला की शहडोल में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया. दूसरे दिन सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और सागर एसपी अमित सांघी ने मुकरामपुर पहुंच कर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की, साथ ही दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और एसपी अमित सांघी ने मुकरामपुर गांव को पूरी तरीके से सील करने के निर्देश दिए. गांव में प्रवेश करने वाले दोनों रास्तों को बंद करने के निर्देशों के साथ ही, पुलिस व्यवस्था 24 घंटे लगाने के निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने खुरई और मालथौन क्षेत्र में जो भी इंदौर, भोपाल के अलावा बाहर से आए हों, उन्हें पूरी तरीके से क्वारंटाइन करने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए.