ETV Bharat / state

देवर से अवैध संबंध के शक में पति की पिटाई से आहत थी महिला, नदी में कूदकर की खुदकुशी - सागर में हत्या

सागर में पति की पिटाई से आहत महिला ने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि पति को महिला के अवैध संबंध का शक था.

suicide
आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:56 PM IST

सागर। शाहगढ़ थाना क्षेत्र में पति की पिटाई से आहत महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मारपीट की वजह देवर-भाभी में अवैध संबंध बताये जा रहे हैं. पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचा देवर भी मारपीट में घायल हो गया. पति की मारपीट से आहत महिला ने घर के पास ही स्टापडेम में कूदकर खुदकुशी कर ली.

मामले की जांच में जुटी पुलिसय

परिजनों डायल-100 को दी थी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नंबर-9 के तकिया मोहल्ला से दोपहर एक बजे के आसपास डायल-100 को सूचना मिली कि ईदगाह मस्जिद मदरसा के पास एक महिला नदी में डूब गई है. परिजन महिला को नदी से निकालकर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

बीच-बचाव में आए भाई के सिर में मारा डंडा
विवेचना के बाद पुलिस का कहना है कि जाकिर अली अपनी पत्नी मालती उर्फ रानी (27) के साथ मारपीट कर रहा था. जिसे बचाने उसका चचेरा भाई सरफराज पहुंच गया. गुस्से से बेकाबू सरफराज को भी जाकिर अली ने सिर में डंडा मार दिया. इस बीच रानी घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर नदी में छलांग लगा दी. नदी में डूबने की सूचना मिलने पर सरफराज के भाइयों ने उस नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने सरफराज की शिकायत पर जाकिर अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जबलपुर: पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

पति को था देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध का शक
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, जाकिर अली ने तीन साल पहले छतरपुर जिले के बक्सवाहा की रहने वाली मालती उर्फ रानी से परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी. पति जाकिर को शादी के बाद से ही शक था कि उसकी पत्नी मालती के उसके चचेरे देवर के साथ अवैध संबंध हैं. इसी बातचीत को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. गुरुवार को हुए घटनाक्रम में भी सरफराज बीच-बचाव करने पहुंचा था.

सागर। शाहगढ़ थाना क्षेत्र में पति की पिटाई से आहत महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मारपीट की वजह देवर-भाभी में अवैध संबंध बताये जा रहे हैं. पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचा देवर भी मारपीट में घायल हो गया. पति की मारपीट से आहत महिला ने घर के पास ही स्टापडेम में कूदकर खुदकुशी कर ली.

मामले की जांच में जुटी पुलिसय

परिजनों डायल-100 को दी थी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नंबर-9 के तकिया मोहल्ला से दोपहर एक बजे के आसपास डायल-100 को सूचना मिली कि ईदगाह मस्जिद मदरसा के पास एक महिला नदी में डूब गई है. परिजन महिला को नदी से निकालकर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

बीच-बचाव में आए भाई के सिर में मारा डंडा
विवेचना के बाद पुलिस का कहना है कि जाकिर अली अपनी पत्नी मालती उर्फ रानी (27) के साथ मारपीट कर रहा था. जिसे बचाने उसका चचेरा भाई सरफराज पहुंच गया. गुस्से से बेकाबू सरफराज को भी जाकिर अली ने सिर में डंडा मार दिया. इस बीच रानी घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर नदी में छलांग लगा दी. नदी में डूबने की सूचना मिलने पर सरफराज के भाइयों ने उस नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने सरफराज की शिकायत पर जाकिर अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जबलपुर: पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

पति को था देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध का शक
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, जाकिर अली ने तीन साल पहले छतरपुर जिले के बक्सवाहा की रहने वाली मालती उर्फ रानी से परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी. पति जाकिर को शादी के बाद से ही शक था कि उसकी पत्नी मालती के उसके चचेरे देवर के साथ अवैध संबंध हैं. इसी बातचीत को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. गुरुवार को हुए घटनाक्रम में भी सरफराज बीच-बचाव करने पहुंचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.