सागर। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को नगरी निकाय चुनाव की तैयारी का जायजा लेने सागर दौरे पर रहेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिनभर पार्टी से संबंधित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वीडी शर्मा अपने दौरे में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और पार्टी के दलित कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे. इसके अलावा सागर के लोगों से मुलाकात कर सागर कैसा होना चाहिए, इस पर बातचीत करेंगे. बीजेपी के सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
वीडी शर्मा का सागर दौरा
वीडी शर्मा शर्मा 28 फरवरी को सागर पहुंचने वाले हैं. प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर सागर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. सागर पहुंचने पर विष्णु दत्त शर्मा का बुंदेली परंपरा से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद पार्टी के कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मीडिया से रूबरू होने के बाद जहां सागर के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात करेंगे. वहीं सागर के विकास के एजेंडे पर चर्चा करेंगे. भाजपा के सोशल मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
दलित के घर कढ़ी-चावल खाकर गदगद हुए वीडी शर्मा
दौरे को सफल बनाने में जुटे बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के सागर दौरे के कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही है. सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं.