ETV Bharat / state

एविशन सेक्टर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया प्लान, बढ़ाई जाएगी एयर कनेक्टिविटी

सागर में शुक्रवार रात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना की दो लहरों में एविएशन सेक्टर को भारी नुकसान हुआ है. हम इसको धीरे-धीरे पटरी पर ला रहे हैं. इसके बाद देश में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर और घरेलू उड़ानों को बढ़ाने पर काम किया जाएगा.

Union Minister Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 8:11 AM IST

सागर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने हाल ही में प्रदेश के बड़े शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ाई है. अब हम इन बड़े शहरों से छोटे शहरों को जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. सिंधिया से मीडिया ने सागर की ढाना एयरस्ट्रिप का एयरपोर्ट के रूप में उन्नयन किए जाने का सवाल पूछा था. उन्होंने बताया कि कोरोना की दो लहरों में एविएशन सेक्टर को भारी नुकसान हुआ है. हम इसको धीरे-धीरे पटरी पर ला रहे हैं. इसके बाद देश में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर और घरेलू उड़ानों को बढ़ाने पर काम किया जाएगा. (Rahas Mela 2022)

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर थे सिंधिया
संभाग मुख्यालय सागर की एयर स्ट्रिप पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र ढाना में हैं. काफी लंबे समय से सागर ढाना एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में तब्दील किए जाने की मांग की जा रही है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर थे. यहां मीडिया ने ढाना एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट बनाए जाने का सवाल किया. उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव ने भी मेरे से इस बारे में चर्चा की है और हम इस पर जरूर विश्लेषण करेंगे. (jyotiraditya scindia in sagar)

छोटे शहरों को किया जाएगा एयर कनेक्ट
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह हवाई पट्टियां राज्य सरकार के अंतर्गत आती हैं. राज्य सरकार के साथ में चर्चा करूंगा. मेरी कोशिश है कि मध्य प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों में पहले कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए. आप लोग देख चुके हैं कि पिछले 8 महीनों में करीब 325% बढ़ोतरी बड़े-बड़े शहरों की कनेक्टिविटी में की गई है. चाहे वह इंदौर हो, भोपाल, जबलपुर या फिर ग्वालियर. (air connectivity in mp)

कनेक्टिविटी को लेकर प्रदेश सरकार से चर्चा करेंगे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब मेरी सोच है कि बड़े-बड़े शहरों को हम छोटे-छोटे शहरों के साथ जोड़ें. इसी तरीके से प्रगति के आधार पर हम आगे का नक्शा बना रहे हैं. इसमें ढाना की एयर स्ट्रिप के बारे में गोपाल भार्गव और प्रदेश सरकार के साथ चर्चा करूंगा. हमारी कोशिश रहेगी कि जितनी भी हवाई पट्टियां हैं, इनमें कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए. इस पर हमें थोड़े दिन इंतजार करना होगा. हमें एक सिस्टम से चलना होगा. जहां मांग होगी और निजी कंपनियां अपनी एयरप्लेन चलाना चाहेंगी. वहां प्राथमिकता दी जाएगी. (jyotiraditya scindia view on air connectivity)

खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ाने पर क्या बोले सिंधिया ?
बुंदेलखंड के खजुराहो में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ाए जाने के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि खजुराहो के लिए अभी हमने दिल्ली की फ्लाइट शुरू की है. हम इंतजार कर रहे थे कि कोरोना की तीसरी लहर समाप्त हो जाए. कोरोना के कारण हमारी एयरलाइंस कंपनियों को 19000 करोड़ का नुकसान दूसरी लहर में हुआ और पहली लहर में करीब 18000 करोड़ का नुकसान हुआ था. पिछले 2 साल बहुत बुरे रहे हैं. तीसरी लहर अब समाप्त हो चुकी है. मैंने 18 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर 100% क्षमता के साथ हवाई सेवाएं खोली थीं. 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय जगत के लिए पूरी तरह से हवाई सेवाएं खोल दी गई हैं. (international flight in Khajuraho)

Rahas Mela: जब मंच पर भावुक हुए गोपाल भार्गव तो ज्योतिरादित्य सिंधिया बने सहारा, जानें क्या है पूरा मामला

दादी के जन्म स्थान सागर में मिले प्यार से अभिभूत
पहली बार सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता को और आप लोगों का जो मुझे स्नेह मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं. यह मेरे लिए गृह क्षेत्र है. यहां मेरी दादी का जन्म हुआ था. मैं यहां के लोगों का प्यार पाकर काफी खुश हूं.

सागर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने हाल ही में प्रदेश के बड़े शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ाई है. अब हम इन बड़े शहरों से छोटे शहरों को जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. सिंधिया से मीडिया ने सागर की ढाना एयरस्ट्रिप का एयरपोर्ट के रूप में उन्नयन किए जाने का सवाल पूछा था. उन्होंने बताया कि कोरोना की दो लहरों में एविएशन सेक्टर को भारी नुकसान हुआ है. हम इसको धीरे-धीरे पटरी पर ला रहे हैं. इसके बाद देश में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर और घरेलू उड़ानों को बढ़ाने पर काम किया जाएगा. (Rahas Mela 2022)

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर थे सिंधिया
संभाग मुख्यालय सागर की एयर स्ट्रिप पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र ढाना में हैं. काफी लंबे समय से सागर ढाना एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में तब्दील किए जाने की मांग की जा रही है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर थे. यहां मीडिया ने ढाना एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट बनाए जाने का सवाल किया. उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव ने भी मेरे से इस बारे में चर्चा की है और हम इस पर जरूर विश्लेषण करेंगे. (jyotiraditya scindia in sagar)

छोटे शहरों को किया जाएगा एयर कनेक्ट
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह हवाई पट्टियां राज्य सरकार के अंतर्गत आती हैं. राज्य सरकार के साथ में चर्चा करूंगा. मेरी कोशिश है कि मध्य प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों में पहले कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए. आप लोग देख चुके हैं कि पिछले 8 महीनों में करीब 325% बढ़ोतरी बड़े-बड़े शहरों की कनेक्टिविटी में की गई है. चाहे वह इंदौर हो, भोपाल, जबलपुर या फिर ग्वालियर. (air connectivity in mp)

कनेक्टिविटी को लेकर प्रदेश सरकार से चर्चा करेंगे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब मेरी सोच है कि बड़े-बड़े शहरों को हम छोटे-छोटे शहरों के साथ जोड़ें. इसी तरीके से प्रगति के आधार पर हम आगे का नक्शा बना रहे हैं. इसमें ढाना की एयर स्ट्रिप के बारे में गोपाल भार्गव और प्रदेश सरकार के साथ चर्चा करूंगा. हमारी कोशिश रहेगी कि जितनी भी हवाई पट्टियां हैं, इनमें कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए. इस पर हमें थोड़े दिन इंतजार करना होगा. हमें एक सिस्टम से चलना होगा. जहां मांग होगी और निजी कंपनियां अपनी एयरप्लेन चलाना चाहेंगी. वहां प्राथमिकता दी जाएगी. (jyotiraditya scindia view on air connectivity)

खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ाने पर क्या बोले सिंधिया ?
बुंदेलखंड के खजुराहो में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ाए जाने के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि खजुराहो के लिए अभी हमने दिल्ली की फ्लाइट शुरू की है. हम इंतजार कर रहे थे कि कोरोना की तीसरी लहर समाप्त हो जाए. कोरोना के कारण हमारी एयरलाइंस कंपनियों को 19000 करोड़ का नुकसान दूसरी लहर में हुआ और पहली लहर में करीब 18000 करोड़ का नुकसान हुआ था. पिछले 2 साल बहुत बुरे रहे हैं. तीसरी लहर अब समाप्त हो चुकी है. मैंने 18 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर 100% क्षमता के साथ हवाई सेवाएं खोली थीं. 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय जगत के लिए पूरी तरह से हवाई सेवाएं खोल दी गई हैं. (international flight in Khajuraho)

Rahas Mela: जब मंच पर भावुक हुए गोपाल भार्गव तो ज्योतिरादित्य सिंधिया बने सहारा, जानें क्या है पूरा मामला

दादी के जन्म स्थान सागर में मिले प्यार से अभिभूत
पहली बार सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता को और आप लोगों का जो मुझे स्नेह मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं. यह मेरे लिए गृह क्षेत्र है. यहां मेरी दादी का जन्म हुआ था. मैं यहां के लोगों का प्यार पाकर काफी खुश हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.