ETV Bharat / state

प्रदेश में आज जो बीजेपी है, वह कुशाभाऊ ठाकरे और विजयाराजे सिंधिया की देन- उमा भारती

उमा भारती ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में बिलहरा ग्राम में एक सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज जो बीजेपी है, वह कुशाभाऊ ठाकरे और विजयाराजे सिंधिया की देन है.

Uma Bharti
उमा भारती
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:38 AM IST

सागर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में बिलहरा ग्राम में एक सभा को संबोधित किया. सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर सांसद सहित बड़ी संख्या में आमजन, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि मुझे सरकार से निकाला नहीं गया था, कोई माई का लाल नहीं निकाल सकता था, किसी ने मां का दूध नहीं पिया था जो मुझे सरकार से निकाल सके. मैंने स्वयं तिरंगे की शान के लिए सीएम पद छोड़ा था.

उमा भारती ने कहा मुझमें संयम और धैर्य नहीं है. मेरे अंदर बर्दाश्त करने की क्षमता कम है. उमा भारती ने इस दौरान शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की. उमा भारती ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजयाराजे सिंधिया कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता थीं, जब उन्होंने देखा कांग्रेस की सरकार में अत्याचार कम नहीं हो रहे हैं तो उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराई और भारतीय जन संघ में शामिल हुईं, प्रदेश में आज जो भाजपा है वह राजमाता विजयाराजे सिंधिया तथा कुशाभाऊ ठाकरे के कारण ही है, और इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी में आना स्वभाविक था और ज्योतिरादित्य के साथ जो भी विधायक मंत्री बीजेपी में शामिल हुए हैं उनका साथ जनता को देना चाहिए.

सागर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में बिलहरा ग्राम में एक सभा को संबोधित किया. सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर सांसद सहित बड़ी संख्या में आमजन, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि मुझे सरकार से निकाला नहीं गया था, कोई माई का लाल नहीं निकाल सकता था, किसी ने मां का दूध नहीं पिया था जो मुझे सरकार से निकाल सके. मैंने स्वयं तिरंगे की शान के लिए सीएम पद छोड़ा था.

उमा भारती ने कहा मुझमें संयम और धैर्य नहीं है. मेरे अंदर बर्दाश्त करने की क्षमता कम है. उमा भारती ने इस दौरान शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की. उमा भारती ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजयाराजे सिंधिया कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता थीं, जब उन्होंने देखा कांग्रेस की सरकार में अत्याचार कम नहीं हो रहे हैं तो उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराई और भारतीय जन संघ में शामिल हुईं, प्रदेश में आज जो भाजपा है वह राजमाता विजयाराजे सिंधिया तथा कुशाभाऊ ठाकरे के कारण ही है, और इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी में आना स्वभाविक था और ज्योतिरादित्य के साथ जो भी विधायक मंत्री बीजेपी में शामिल हुए हैं उनका साथ जनता को देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.