सागर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिससे स्थिति गंभीर होती जा रही है. शुरुआती दौर में जहां सागर में महज पांच संक्रमित मरीज पाए गए और उनके स्वस्थ होने तक अन्य कोई संक्रमित नहीं पाया गया. जबकी रविवार देर शाम दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब इनकी संख्या बढ़कर 21 हो गई है. जिसमें से 5 लोगों के स्वस्थ होने के अलावा अब तक एक बिना निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की भोपाल में मौत हो चुकी है. जबकि दो लोगों को भोपाल रेफर कर दिया गया है. वहींं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 13 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
दरअसल, सागर जिले में रविवार देर शाम दो और मरीज सामने आए. जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिनमें एक 55 वर्षीय संक्रमित खुद ही जांच के लिए अस्पताल पहुंचा था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति शहर के सिंधी कैंप निवासी हैं, जो निजी क्लीनिक चलाता है. वहीं दूसरा संक्रमित बहरोल थाना क्षेत्र कानोनी गांव का रहने वाला है. वह पिछले दिनों गाजियाबाद से लौटा था. युवक की उम्र महज 19 वर्ष है.
अब प्रशासन दोनों के रहवास क्षेत्र को सोनोटाइज और सील करने में जुटा हुआ है. इसके साथ ही डॉक्टर ने किन-किन लोगों का इलाज किया और जिन लोगों के संपर्क में आया है. उसकी उनकी भी जांच की जा रही है. सागर में स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की सख्ती बढ़ा दी गई है जो कि 25 मई तक बनी रहेगी.