सागर। देवरी पुलिस अनुविभाग में शराब माफिया बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं, पुलिस ने शराब माफिया पर शिकंजा कसने की कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध रूप से विक्रय के लिए रखी शराब की बड़ी खेप बरामद की है, साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छीर गांव के खंडेराव वार्ड की मुआर रोड पर शासकीय कार्यालय पीएचई विभाग के पीछे रखी 103 पेटी देसी मदिरा बरामद कर दो आरोपियों तरवर उर्फ तनु रैकवार और उसके पुत्र गगन रैकवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.
क्षेत्र में लगातार अवैध शराब परिवहन और बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं, जबकि कोरोना संक्रमण को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन पूरे जिले में घोषित किया गया और सभी शराब दुकानें बंद रखने के आदेश भी कलेक्टर ने जारी किया गया है, जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं, बावजूद इसके शराब का अवैध करोबार किया जा रहा है.