सागर। जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिला पूजन कार्यक्रम के तहत 5 रथों को रवाना किया गया. इस दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री राजपूत की पत्नी सविता राजपूत ने विधिवत राम शिलाओं की पूजा अर्चना की. इस दौरान राम भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे भी लगाए.
इस अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण दिन बनकर आया है. जिस भव्य राम मंदिर के निर्माण का वर्षों से सब सपना देख रहे थे, उसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा हो चुका है, राजपूत ने बताया कि दस दिन तक सम्पूर्ण सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिलाओं का पूजन होगा. उसके बाद इन चांदी की शिलाओं को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा जाएगा. इससे राम मंदिर में सुरखी विधानसभा के क्षेत्रवासियों का अंश जुड़ जाएगा. रथ पूजन के बाद सुरखी से रथ सोमला, तालचिरी, सुमरेडी, बिहारीखेड़ा और कल्याणपुर ग्रामों के लिए रवाना किए गए.
प्रदेश के 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से एक बेहद जरुरी सीट सागर की है. जिले की सुरखी विधानसभा सीट से प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.
सुरखी विधानसभा क्षेत्र से गोविंद सिंह राजपूत का दशकों पुराना वास्ता है. वो यहां से 3 बार विधायक रह चुके हैं. बता दें गोविंद सिंह राजपूत ने 1998 में पहली बार सुरखी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि वो चुनाव में हार गए थे.