सागर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में जब्त अवैध शराब को अनाधिकृत रूप से ले जाने और छुपाने वाले 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. ये पुलिसकर्मी एक वायरल सीसीटीवी वीडियो में एक खंडहर नुमा स्थान से शराब ले जाते हुए दिख रहे थे.दरअसल गोपालगंज थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान तिली क्षेत्र की शराब दुकान से 14-15 अप्रैल की दरम्यानी रात में आबकारी विभाग की सरकारी सील तोड़कर शराब ले जाने का मामला दर्ज किया था. जिसमें करीब 52 पेटी शराब जब्त हुई थी.
जब्त की शराब को खंडहर में था छिपाया
वायरल वीडियो में इसी क्षेत्र में एक खंडहर नुमा स्थान से 15 अप्रैल की सुबह 3 बजे के आस-पास पुलिसकर्मी शराब की पेटियां ले जाते हुए दिखे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने टीआई और सीएसपी से इसकी जांच कराई थी. जिसमें सामने आया है कि इन पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब की जब्ती के दौरान कुछ शराब की पेटियां छुपा दी थीं. जिसके बाद देर रात वे इन पेटियों को उठाने गए और पास के एक सीसीटीवी कैमरे तस्वीरें कैद हो गईं. घटना के बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था.
शराब पड़ा भारी, 3 सस्पेंड
पुलिस अधीक्षक ने गोपालगंज थाना के तीन आरक्षक दुर्गेश सोनी ,सुरेंद्र मिश्रा और हेमराज ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान जिले में शराब का जमकर अवैध कारोबार हुआ. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में जब्ती भी की थी. लेकिन पुलिसकर्मियों के इस वायरल वीडियो से पुलिस की फजीहत हो रही है.