सागर। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में सागर लोकसभा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. सागर में कुल 65.27 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार का मतदान प्रतिशत साल 2014 के मतदान से ज्यादा रहा. पिछले लोकसभा चुनाव में 58.67 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सागर संसदीय क्षेत्र में कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो बाकी मतदान शांतिपूर्ण रहा. इस बार लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला. लोग सुबह 6 बजे से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे थे. दोपहर के वक्त मतदान की गति धीमी जरूर हुई लेकिन शाम होते ही फिर रफ्तार पकड़ ली. जवान से लेकर बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.
मतदान के वक्त क्षेत्र में घटी कुछ छुटपुट घटनाएं
सागर के मॉडल हायर सेकंडरी विद्यालय के मतदान केंद्र में बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट का मामला भी सामने आया, जिसमें बीजेपी पार्षद रमेश को सिर में चोट लगी है.
खुरई विधानसभा क्षेत्र में सहोदरा बाई राय वार्ड में बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. घटना में बीजेपी कार्यकर्ता कमलेश राय घायल हो गए. जबकि ग्राम महुआ अहीर में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. काफी समझाइश के बाद दोपहर के वक्त ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मत डाला.
नेता और प्रशासनिक अधिकारी के साथ सेलिब्रिटीज ने किया मतदान
कुछ जगह ईवाएम खराब होने के मामले भी सामने आए. हालांकि मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने तुरंत ठीक कराया गया. बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों के अलावा फिल्म स्टार मुकेश तिवारी भी मतदान करने पहुंचे. वोटिंग के दौरान कई अलग नजारे भी देखने को मिले. कोई बुजुर्ग, कोई दिव्यांग तो कोई शादी के बाद सीधे पोलिंग बूथ पहुंचा. नागरिकों और दिग्गजों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मतदान किया. इस तरह लोकसभा चुनाव के छठवे चरण के चुनाव के बाद प्रत्याशियों के भाग्य पेटियों में कैद हो गए हैं, जिसका फैला 23 मई को होगा.
सागर जिले में वोटिंग परसेंटेज
बीना -66.18%
खुरई - 64.90%
सुरखी -62.95%
नरयावली -61.44%
सागर - 60.57%
विदिशा जिले में वोटिंग परसेंटेज
कुरवाई-69.20%
सिरोंज -68.68%
शमशाबाद-69.15%