सागर। आम जन पर रोब और रसूखदारों पर रियायत के आरोप पुलिस पर आम हैं, ऐसे आरोपों से खाकी न जाने कितनी बार ही दागदार हो चुकी है. वर्दी को कलंकित करता एक और मामला सागर के बंडा से सामने आया है, जहां ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत करने पीड़िता पुलिस चौकी गई, लेकिन उसकी शिकायत लिखने की जगह न सिर्फ उससे अभद्र व्यवहार किया गया, बल्कि उसकी नाबालिग मासूम बेटी को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे आहत महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
महिला की मौत के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर एसपी अतुल सिंह बंडा पहुंचे और चक्काजाम कर रहे परिवार और अन्य लोगों को समझाइश दी, लेकिन लोग नहीं माने. जिससे बाद एसपी ने बंडा थाना प्रभारी को लाइनहाजिर करते हुए जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और चक्काजाम हटाया गया.
सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र में बरा चौकी अंतर्गत कुछ दिन पहले मृतिका दुर्गेशी राजपूत का ट्रैक्टर चोरी हुआ था. मृतिका के अनुसार ट्रैक्टर गांव के ही बरा समिति प्रबंधक रामरतन मिश्रा के पास मिला, मृतिका ने इस मामले में ट्रेक्टर दिलाने के साथ समिति प्रबंधक पर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन बंडा थाना के टीआई प्रशांत सेन ने उस समिति प्रबंधक पर कार्रवाई करने की बजाय मृतिका की छोटी सी बच्ची को चाटा मार दिया और उसके परिजनों को गाली देकर थाने से भगा दिया.
मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से आहत महिला ने दो दिन बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिजन उसे हॉस्पिटल लाये लेकिन डाकटरो ने उसे मृत घोषित कर दिया बस इसी बात को लेकर परिजन और स्थानीय गुस्से में आ गए और उन्होंने बरा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया.