ETV Bharat / state

सागर की बिटिया की निजी अस्पताल में हुई सफल सर्जरी, 3 दिन में होगी डिस्चार्ज - सागर विधायक शैलेंद्र जैन

ऑटोचालक की बेटी को किडनी की गंभीर बीमारी से सागर विधायक की पहल से निजात मिली है. निजी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर की मदद से पहला सफल ऑपरेशन हो गया.

Vaishnavi Soni
वैष्णवी सोनी
author img

By

Published : May 17, 2021, 11:01 PM IST

सागर। आर्थिक तंगी से जूझ रहे ऑटोचालक की बेटी को किडनी की गंभीर बीमारी से सागर विधायक की पहल से निजात मिली है. सागर के बाघराज वार्ड की छत्रसाल नगर कॉलोनी निवासी बिटिया वैष्णवी सोनी किडनी की गंभीर बीमारी पायलोनेफ्राइटिस (Pyelonephritis) से पीड़ित होने पर महंगे इलाज के कारण परेशान थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उठाई गई आवाज के कारण सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और घर पहुंचकर उसका हालचाल जाना. निजी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर की मदद से पहला सफल ऑपरेशन हो गया है. अब दो माह बाद एक छोटी सी सर्जरी के बाद वैष्णवी पूरी तरह गंभीर बीमारी से निजात पा लेगी. फिलहाल पहली सर्जरी के बाद तीन दिन में वैष्णवी की छुट्टी हो जाएगी.

  • ऑटोचालक की बेटी के इलाज के लिए विधायक बने सहारा

सागर विधायक शैलेंद्र जैन को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी, कि सागर के बाघराज वार्ड के छत्रसाल कॉलोनी में एक ऑटो चालक परिवार की बेटी वैष्णवी गंभीर बीमारी से परेशान हैं. और आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं हो पा रहा है. इस मामले में सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने पहल करते हुए वैष्णवी के घर जाकर उसकी परेशानी का जायजा लिया और एक निजी अस्पताल से बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही रियायत और खुद के खर्चे पर वैष्णवी के इलाज कराने का फैसला किया. सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर श्री अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर बेटी वैष्णवी के इलाज में रियायत देने का आग्रह किया. जिसे प्रबंधन ने स्वीकार किया. बीमारी के ऑपरेशन के पहले ही होने वाली जांचो का खर्चा 50 हजार रुपए था. विधायक के आग्रह पर अस्पताल प्रबंधन ने कम खर्चे पर जांच करके वैष्णवी के इलाज की शुरुआत की.

छतरपुर की बेरहम पुलिस! कर्फ्यू में हार्ट पेशेंट को पीटा, हाथ जोड़ता रहा बेचारा

  • पहले सफल ऑपरेशन के तीन दिन बाद होगी छुट्टी

बीमारी की प्रारंभिक जांच के बाद निष्कर्ष निकला कि वैष्णवी का ऑपरेशन कर इन्फेक्शन को दूर किया जाएगा. डॉ. चंद्रकांत मुन्जेवार यूरोलॉजिस्ट ने बिटिया वैष्णवी की पूर्ण जांच के बाद पाया कि उनके अपर पोल किडनी के नॉन फंक्शनल टीबी के कारण थी तथा सर्जरी के दौरान यूट्रास (बायीं साइड) में स्ट्रेकचर है, जिसकी सर्जरी लगभग दो माह के बाद किया जाएगा. विधायक जैन ने बताया कि बिटिया वैष्णवी 3 दिन पश्चात अपने घर वापस आ जाएगी और लगभग 2 माह बाद एक छोटी सर्जरी डॉक्टर मुंजेवार के अनुसार और की जाएगी. जिसके बाद बिटिया पूर्णत स्वस्थ होगी. वैष्णवी के इलाज में प्रारंभिक रूप से जांचों में 50 हजार का खर्च आया था, जिसे विधायक शैलेन्द्र जैन और सागर श्री अस्पताल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से वहन किया और सर्जरी में लगभग 1 लाख 60 हजार का खर्च आया है. जिसमें 70 हजार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान और शेष 90 हजार की राशि का वहन विधायक और निजी अस्पताल प्रबंधन ने किया है.

सागर। आर्थिक तंगी से जूझ रहे ऑटोचालक की बेटी को किडनी की गंभीर बीमारी से सागर विधायक की पहल से निजात मिली है. सागर के बाघराज वार्ड की छत्रसाल नगर कॉलोनी निवासी बिटिया वैष्णवी सोनी किडनी की गंभीर बीमारी पायलोनेफ्राइटिस (Pyelonephritis) से पीड़ित होने पर महंगे इलाज के कारण परेशान थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उठाई गई आवाज के कारण सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और घर पहुंचकर उसका हालचाल जाना. निजी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर की मदद से पहला सफल ऑपरेशन हो गया है. अब दो माह बाद एक छोटी सी सर्जरी के बाद वैष्णवी पूरी तरह गंभीर बीमारी से निजात पा लेगी. फिलहाल पहली सर्जरी के बाद तीन दिन में वैष्णवी की छुट्टी हो जाएगी.

  • ऑटोचालक की बेटी के इलाज के लिए विधायक बने सहारा

सागर विधायक शैलेंद्र जैन को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी, कि सागर के बाघराज वार्ड के छत्रसाल कॉलोनी में एक ऑटो चालक परिवार की बेटी वैष्णवी गंभीर बीमारी से परेशान हैं. और आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं हो पा रहा है. इस मामले में सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने पहल करते हुए वैष्णवी के घर जाकर उसकी परेशानी का जायजा लिया और एक निजी अस्पताल से बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही रियायत और खुद के खर्चे पर वैष्णवी के इलाज कराने का फैसला किया. सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर श्री अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर बेटी वैष्णवी के इलाज में रियायत देने का आग्रह किया. जिसे प्रबंधन ने स्वीकार किया. बीमारी के ऑपरेशन के पहले ही होने वाली जांचो का खर्चा 50 हजार रुपए था. विधायक के आग्रह पर अस्पताल प्रबंधन ने कम खर्चे पर जांच करके वैष्णवी के इलाज की शुरुआत की.

छतरपुर की बेरहम पुलिस! कर्फ्यू में हार्ट पेशेंट को पीटा, हाथ जोड़ता रहा बेचारा

  • पहले सफल ऑपरेशन के तीन दिन बाद होगी छुट्टी

बीमारी की प्रारंभिक जांच के बाद निष्कर्ष निकला कि वैष्णवी का ऑपरेशन कर इन्फेक्शन को दूर किया जाएगा. डॉ. चंद्रकांत मुन्जेवार यूरोलॉजिस्ट ने बिटिया वैष्णवी की पूर्ण जांच के बाद पाया कि उनके अपर पोल किडनी के नॉन फंक्शनल टीबी के कारण थी तथा सर्जरी के दौरान यूट्रास (बायीं साइड) में स्ट्रेकचर है, जिसकी सर्जरी लगभग दो माह के बाद किया जाएगा. विधायक जैन ने बताया कि बिटिया वैष्णवी 3 दिन पश्चात अपने घर वापस आ जाएगी और लगभग 2 माह बाद एक छोटी सर्जरी डॉक्टर मुंजेवार के अनुसार और की जाएगी. जिसके बाद बिटिया पूर्णत स्वस्थ होगी. वैष्णवी के इलाज में प्रारंभिक रूप से जांचों में 50 हजार का खर्च आया था, जिसे विधायक शैलेन्द्र जैन और सागर श्री अस्पताल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से वहन किया और सर्जरी में लगभग 1 लाख 60 हजार का खर्च आया है. जिसमें 70 हजार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान और शेष 90 हजार की राशि का वहन विधायक और निजी अस्पताल प्रबंधन ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.