सागर। लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर अधिकारी को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक उप पंजीयक ने आवेदक शैलेंद्र दुबे से जमीन की रजिस्ट्री देने के एवज में 3 हजार की रिश्वत मांगी थी. शिकायत कर्ता ने मामले की शिकायत सागर लोकायुक्त से की जिसके बाद योजना बनाकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल सागर में बीना के रहने वाले शिकायत कर्ता एडवोकेट शैलेंद्र दुबे ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उन्होंने 15 दिन पहले ही अपने खेत की रजिस्ट्री कराई थी. खेत की रजिस्ट्री की ओरिजिनल कॉपी देने के एवज में बीना के उप-पंजीयक प्रवीण कुमार जैन ने रिश्वत की मांग की थी. शैलेंद्र की शिकायत के बाद सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव और उनकी टीम ने योजना बनाकर आरोपी प्रवीण जैन को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा.