सागर। मकरोनिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घर के अंदर से पुलिस ने उसी परिवार के तीन लोगों का शव बरामद किया है, इस घटना में चौंकाने वाली बात ये है कि तीनों की हत्या का आरोप मृतक के बड़े बेटे पर लगाया जा रहा है.
घटना मकरोनिया थाना क्षेत्र के आंनद नगर की है, जहां आर्मी से रिटायर राम गोपाल पटेल उनकी पत्नी भारती पटेल और नाबालिग बेटे आकाश का शव उनके ही घर के अंदर पड़ा मिला है, शव करीब तीन से चार दिन पुराना है, जबकि तीनों के कत्ल का आरोप मृतक राम गोपाल के बड़े बेटे विकास पर लगाया जा रहा है.
पुलिस को घटनास्थल पर एक खत मिला है, जो आरोपी विकास का लिखा बताया जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस विकास को कातिल बता रही है. पुलिस के मुताबिक तीनों को जहर देकर मारा गया है. हालांकि, हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है.
रामगोपाल के सहकर्मी का कहना है कि वह 23 जनवरी से ड्यूटी पर नहीं गया है और उसका फोन भी बंद है. दो दिन पहले जब वह राम गोपाल के घर पहुंचा तो उसके घर पर ताला लगा था. घर के पास खड़े उसके बड़े बेटे ने रामगोपाल के देवरी जाने की बात कही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है.