ETV Bharat / state

Kerala Bikini Girl Photoshoot: बिकनी गर्ल के सेमी न्यूड फोटोशूट पर बवाल, शिव सेना ने रेशमी आर नायर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत - रेशमी नायर गढ़पहरा किला पर सेमी न्यूड फोटोशूट

सागर जिले के गढ़पहरा किले में सेमी न्यूड फोटोशूट कराने वाली केरल की बिकनी गर्ल रेशमी आर नायर के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है. शिवसेना संगठन ने सागर एसपी में शिकायत दर्ज कराते हुए FIR करने की मांग की है.

Kerala Bikini Girl Photoshoot
बिकनी गर्ल का सेमी न्यूड फोटोशूट
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 7:43 PM IST

शिव सेना ने दर्ज कराई शिकायत

सागर। शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थान गढ़पहरा पर मलयाली बिकिनी माॅडल रेशमी आर नायर के एडल्ट फोटोशूट के बाद जमकर बवाल हो गया है. बुधवार को इस मामले में शिवसेना संगठन ने सागर एसपी को एक शिकायत दर्ज कराते हुए माॅडल रेशमी आर नायर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. शिवसेना का कहना है कि "गढपहरा किला ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का स्थान है, जहां माॅडल ने ये हरकत की है. इस अश्लील हरकत को लेकर माॅडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, नहीं तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी."

Kerala Bikini Girl Photoshoot
बिकनी गर्ल का फोटोशूट

क्या है मामला: दरअसल मलयाली फैशन माॅडल रेशमी आर नैयर जो एडल्ट और सेमीन्यूड फोटोशूट के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर है. उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट के साथ अपने एप पर साागर के ऐतिहासिक और प्राचीन गढ़पहरा किला के शीशमहल पर किए गए फोटोशूट के फोटो अपलोड किए हैं. हालांकि ये फोटो जुलाई माह में अपलोड किए गए हैं, लेकिन सागर शहर में अभी वायरल हुए है और इन फोटो के वायरल होते ही माॅडल की हरकत पर स्थानीय लोगों ने जमकर एतराज जताया है. दररअसल गढ़पहरा का किला सागर शहर की पहचान है, यह ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का किला है. ऐतिहासिकता के नजरिए से इसका इतिहास आजादी की पहली लडाई 1857 से जुड़ा है. धार्मिक महत्व इसलिए है, क्योंकि यहां पर हनुमान जी और अनगढ़ देवी का प्राचीन मंदिर है. माॅडल ने किला परिसर में बने शीशमहल के आसपास सेमीन्यूड फोटो शूट किया है, जो इतना ज्यादा अश्लील है, कि उसके फोटो भी नहीं दिखाए जा सकते हैं.

यहां पढ़ें...

धार्मिक आस्था से खिलवाड़: इन फोटो के वायरल होते ही धार्मिक और हिंदूवादी संगठन नाराज हो गए हैं. आज शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर माॅडल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है और जल्द ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पप्पू तिवारी का कहना है कि "सागर शहर ही नहीं पूरे बुंदेलखंड के लिए गढ़पहरा का किला ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का स्थान है. जहां माॅडल ने अश्लील हरकत की है. हमने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि माॅडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, नहीं तो शिवसेना उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी.

शिव सेना ने दर्ज कराई शिकायत

सागर। शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थान गढ़पहरा पर मलयाली बिकिनी माॅडल रेशमी आर नायर के एडल्ट फोटोशूट के बाद जमकर बवाल हो गया है. बुधवार को इस मामले में शिवसेना संगठन ने सागर एसपी को एक शिकायत दर्ज कराते हुए माॅडल रेशमी आर नायर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. शिवसेना का कहना है कि "गढपहरा किला ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का स्थान है, जहां माॅडल ने ये हरकत की है. इस अश्लील हरकत को लेकर माॅडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, नहीं तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी."

Kerala Bikini Girl Photoshoot
बिकनी गर्ल का फोटोशूट

क्या है मामला: दरअसल मलयाली फैशन माॅडल रेशमी आर नैयर जो एडल्ट और सेमीन्यूड फोटोशूट के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर है. उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट के साथ अपने एप पर साागर के ऐतिहासिक और प्राचीन गढ़पहरा किला के शीशमहल पर किए गए फोटोशूट के फोटो अपलोड किए हैं. हालांकि ये फोटो जुलाई माह में अपलोड किए गए हैं, लेकिन सागर शहर में अभी वायरल हुए है और इन फोटो के वायरल होते ही माॅडल की हरकत पर स्थानीय लोगों ने जमकर एतराज जताया है. दररअसल गढ़पहरा का किला सागर शहर की पहचान है, यह ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का किला है. ऐतिहासिकता के नजरिए से इसका इतिहास आजादी की पहली लडाई 1857 से जुड़ा है. धार्मिक महत्व इसलिए है, क्योंकि यहां पर हनुमान जी और अनगढ़ देवी का प्राचीन मंदिर है. माॅडल ने किला परिसर में बने शीशमहल के आसपास सेमीन्यूड फोटो शूट किया है, जो इतना ज्यादा अश्लील है, कि उसके फोटो भी नहीं दिखाए जा सकते हैं.

यहां पढ़ें...

धार्मिक आस्था से खिलवाड़: इन फोटो के वायरल होते ही धार्मिक और हिंदूवादी संगठन नाराज हो गए हैं. आज शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर माॅडल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है और जल्द ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पप्पू तिवारी का कहना है कि "सागर शहर ही नहीं पूरे बुंदेलखंड के लिए गढ़पहरा का किला ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का स्थान है. जहां माॅडल ने अश्लील हरकत की है. हमने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि माॅडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, नहीं तो शिवसेना उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी.

Last Updated : Aug 16, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.