सागर। पिछले कई महीने से बेतवा नदी से रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन के काम को अंजाम दे रहे थे. रेत माफिया कुल 10 जगहों पर अवैध तरीके से रेत उत्खनन का काम कर रहे थे. जिसकी शिकायत खनिज विभाग और जिला प्रशासन के पास लगातार आ रही थी, इसी कड़ी में बीना एसडीएम केएल मीणा ने लखा हार घाट पर अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई करते हुए नदी से रेत निकालने वाली तीन मशीनों को जब्त किया है.
एसडीएम केएल मीणा पुलिस बल के साथ सुबह से ही घाटों पर पहुंच गए जहां पर रेत का उत्खनन कार्य जारी था उन्होंने जैसे ही अपनी कार्रवाई शुरु की वैसे ही रेत माफिया और उनके साथी मौके से भाग खड़े हुए. प्रशासन की इस कार्रवाई को देखकर रेत माफिया खनन के लिए प्रयोग होने वाली मशीनें नदी में छोड़ गए. इस दौरान बीना एसडीएम ने तीन मशीनों को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया.