ETV Bharat / state

एसडीएम को देख भाग खड़े हुए रेत माफिया, मौके से तीन मशीनें जब्त

खनिज विभाग के पास अवैध खनन की लगातार जानकारी आ रही थी, जिसको लेकर एसडीएम केएल मीणा ने लखा हार घाट पर अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई की .

Sand mafia runs away without seeing SDM
बीना एसडीएम को देख भाग खड़े हुए रेत माफिया
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:45 PM IST

सागर। पिछले कई महीने से बेतवा नदी से रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन के काम को अंजाम दे रहे थे. रेत माफिया कुल 10 जगहों पर अवैध तरीके से रेत उत्खनन का काम कर रहे थे. जिसकी शिकायत खनिज विभाग और जिला प्रशासन के पास लगातार आ रही थी, इसी कड़ी में बीना एसडीएम केएल मीणा ने लखा हार घाट पर अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई करते हुए नदी से रेत निकालने वाली तीन मशीनों को जब्त किया है.

बीना एसडीएम को देख भाग खड़े हुए रेत माफिया

एसडीएम केएल मीणा पुलिस बल के साथ सुबह से ही घाटों पर पहुंच गए जहां पर रेत का उत्खनन कार्य जारी था उन्होंने जैसे ही अपनी कार्रवाई शुरु की वैसे ही रेत माफिया और उनके साथी मौके से भाग खड़े हुए. प्रशासन की इस कार्रवाई को देखकर रेत माफिया खनन के लिए प्रयोग होने वाली मशीनें नदी में छोड़ गए. इस दौरान बीना एसडीएम ने तीन मशीनों को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया.

सागर। पिछले कई महीने से बेतवा नदी से रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन के काम को अंजाम दे रहे थे. रेत माफिया कुल 10 जगहों पर अवैध तरीके से रेत उत्खनन का काम कर रहे थे. जिसकी शिकायत खनिज विभाग और जिला प्रशासन के पास लगातार आ रही थी, इसी कड़ी में बीना एसडीएम केएल मीणा ने लखा हार घाट पर अचानक पहुंचकर छापामार कार्रवाई करते हुए नदी से रेत निकालने वाली तीन मशीनों को जब्त किया है.

बीना एसडीएम को देख भाग खड़े हुए रेत माफिया

एसडीएम केएल मीणा पुलिस बल के साथ सुबह से ही घाटों पर पहुंच गए जहां पर रेत का उत्खनन कार्य जारी था उन्होंने जैसे ही अपनी कार्रवाई शुरु की वैसे ही रेत माफिया और उनके साथी मौके से भाग खड़े हुए. प्रशासन की इस कार्रवाई को देखकर रेत माफिया खनन के लिए प्रयोग होने वाली मशीनें नदी में छोड़ गए. इस दौरान बीना एसडीएम ने तीन मशीनों को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया.

Intro:पिछले कई माह से बेतवा नदी का सीना छलनी करते हुए अवैध रेत उत्खनन कर्ताओ द्वारा पनडुब्बी और वोट डालकर रेत उत्खनन कार्य किया जा रहा था लगभग 10 स्थानों पर अलग-अलग घाटों पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन कार्य जारी था। जिसकी शिकायतें लगातार खनिज विभाग और प्रशासन को मिल रही थी खनिज विभाग ने तो इस पर कोई कार्यवाही नहीं की किंतु बीना में आईएएस अधिकारी के रूप में पदस्थ एसडीएम केएल मीणा ने अचानक लखा हार घाट पर जाकर छापामार कार्यवाही की ।Body:एसडीएम केयर मीणा पुलिस बल के साथ सुबह से ही घाटों पर पहुंच गए जहां रेत उत्खनन कार्य जारी था उन्होंने जैसे ही अपनी कार्यवाही प्रारंभ की दूर घाटों पर उत्खनन कर रहे अवैध उत्खनन कारी अपनी-अपनी मशीनें लेकर भाग खड़े हुए किंतु इस त्वरित कार्यवाही में में कई उत्खनन कारी तो भाग गए किंतु उनकी मशीनें और पनडुब्बियों नदी में ही रह गई बीना एसडीएम ने तीन पनडुब्बियों को जप्त किया है वही नदी के दूसरे किनारे मुंगावली विधानसभा क्षेत्र होने के कारण कुछ पनडुब्बियों वहां पर मुंगावली पुलिस द्वारा जलाकर नष्ट करा दी गईConclusion: बीना एसडीएम केयर मीणा कि इस कार्यवाही से रेत माफिया में हड़कंप समझ गया है उन्होंने जिन पाई पोसी रेप खींची जाती थी और सभी पापों को निकलवा करने भी जब किया है बता दे कि यह कार्यवाही होने तक खनिज विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे यह जन चर्चा है कि खनिज विभाग की मिलीभगत से ही रेत की अवैध उत्खनन का कारोबार चल रहा है
Last Updated : Jan 31, 2020, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.