सागर। बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक लेने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सागर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएए पर विस्तृत रुप से चर्चा की. इस दौरान पात्रा ने विपक्ष के सोनिया गांधी राहुल गांधी सहित ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है.
संबित ने कहा पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुई घटना और नारेबाजी को राहुल गांधी और सोनिया समझ नहीं पाए हैं. अल्पसंख्यको के साथ पड़ोसी देश कैसा बर्ताव कर रहे हैं. दोनों के मन में ग्लानि के भाव भी नहीं आते हैं. हम उनको अधिकार देने का काम कर रहे हैं.
पाक में सिख के खिलाफ नारेबाजी की घटनाओं पर संबित पात्रा ने कहा कि इन नारों का कोई इटेलियन भाषा में ट्रांसलेट करे और उनको सुनाए. किस प्रकार की प्रताड़ना अल्पसंख्यक पाकिस्तान में झेल रहे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी पर सिखों की हत्या का आरोप है. जो पाक में जो सिखों के साथ हो रहा है, उसका दर्द मां-बेटे क्या समझेंगे. वो तो मोदी उनका दर्द समझेंगे.
राहुल ने GST को पढा और CAA पर बोले
राहुल गांधी के इस बयान पर तंज कसते हुए संबित ने कहा कि राहुल को सिर्फ विरोध करना आता है. वे GST का विरोध करने का पाठ पढ़ कर आये थे और CAA को टैक्स बताते हुए जीएसटी से तुलना कर गए.
कैलाश विजयवर्गीय का किया बचाव
वहीं इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने की धमकी वाले बयान पर पात्रा ने सफाई देते हुए कहा है कि वे ऐसा नहीं कर सकते हैं. वो तो आग बुझाने वालों में गिने जाते हैं. वे तो बीजेपी के दमकल हैं.