ETV Bharat / state

संबित पात्रा ने CAA को लेकर विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कैलाश विजयवर्गीय को बताया बीजेपी का दमकल - मध्यप्रदेश न्यूज

सागर पहुंचे संबित पात्रा ने सीएए को लेकर हो रहे बवाल पर कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है.

Sambit Patra targeted Congress
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 2:58 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 4:04 AM IST

सागर। बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक लेने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सागर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएए पर विस्तृत रुप से चर्चा की. इस दौरान पात्रा ने विपक्ष के सोनिया गांधी राहुल गांधी सहित ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है.

CAA पर संबित पात्रा ने दिया जवाब

संबित ने कहा पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुई घटना और नारेबाजी को राहुल गांधी और सोनिया समझ नहीं पाए हैं. अल्पसंख्यको के साथ पड़ोसी देश कैसा बर्ताव कर रहे हैं. दोनों के मन में ग्लानि के भाव भी नहीं आते हैं. हम उनको अधिकार देने का काम कर रहे हैं.

पाक में सिख के खिलाफ नारेबाजी की घटनाओं पर संबित पात्रा ने कहा कि इन नारों का कोई इटेलियन भाषा में ट्रांसलेट करे और उनको सुनाए. किस प्रकार की प्रताड़ना अल्पसंख्यक पाकिस्तान में झेल रहे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी पर सिखों की हत्या का आरोप है. जो पाक में जो सिखों के साथ हो रहा है, उसका दर्द मां-बेटे क्या समझेंगे. वो तो मोदी उनका दर्द समझेंगे.

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना


राहुल ने GST को पढा और CAA पर बोले
राहुल गांधी के इस बयान पर तंज कसते हुए संबित ने कहा कि राहुल को सिर्फ विरोध करना आता है. वे GST का विरोध करने का पाठ पढ़ कर आये थे और CAA को टैक्स बताते हुए जीएसटी से तुलना कर गए.

कैलाश विजयवर्गीय का किया बचाव
वहीं इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने की धमकी वाले बयान पर पात्रा ने सफाई देते हुए कहा है कि वे ऐसा नहीं कर सकते हैं. वो तो आग बुझाने वालों में गिने जाते हैं. वे तो बीजेपी के दमकल हैं.

सागर। बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक लेने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सागर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएए पर विस्तृत रुप से चर्चा की. इस दौरान पात्रा ने विपक्ष के सोनिया गांधी राहुल गांधी सहित ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है.

CAA पर संबित पात्रा ने दिया जवाब

संबित ने कहा पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुई घटना और नारेबाजी को राहुल गांधी और सोनिया समझ नहीं पाए हैं. अल्पसंख्यको के साथ पड़ोसी देश कैसा बर्ताव कर रहे हैं. दोनों के मन में ग्लानि के भाव भी नहीं आते हैं. हम उनको अधिकार देने का काम कर रहे हैं.

पाक में सिख के खिलाफ नारेबाजी की घटनाओं पर संबित पात्रा ने कहा कि इन नारों का कोई इटेलियन भाषा में ट्रांसलेट करे और उनको सुनाए. किस प्रकार की प्रताड़ना अल्पसंख्यक पाकिस्तान में झेल रहे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी पर सिखों की हत्या का आरोप है. जो पाक में जो सिखों के साथ हो रहा है, उसका दर्द मां-बेटे क्या समझेंगे. वो तो मोदी उनका दर्द समझेंगे.

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना


राहुल ने GST को पढा और CAA पर बोले
राहुल गांधी के इस बयान पर तंज कसते हुए संबित ने कहा कि राहुल को सिर्फ विरोध करना आता है. वे GST का विरोध करने का पाठ पढ़ कर आये थे और CAA को टैक्स बताते हुए जीएसटी से तुलना कर गए.

कैलाश विजयवर्गीय का किया बचाव
वहीं इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने की धमकी वाले बयान पर पात्रा ने सफाई देते हुए कहा है कि वे ऐसा नहीं कर सकते हैं. वो तो आग बुझाने वालों में गिने जाते हैं. वे तो बीजेपी के दमकल हैं.

Intro:सागर । भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक लेने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सागर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान सी ए ए पर विस्तृत चर्चा की इस दौरान पात्र ने विपक्ष के सोनिया गांधी राहुल गांधी सहित ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।



(नोट- खबर में संबित पात्रा द्वारा दिए गए बयानों को बिंदुवार अलग-अलग लिख दिया है साथ ही उनके अनुसार बाइटों को भी अलग-अलग टुकड़ों में रिनेम करके अटैच किया है।)Body:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नागरिकता संशोधन कानून के बहाने राहुल-सोनिया को घेरा।

संबित ने कहा पाक में ननकाना साहिब में हुई घटना और नारेबाजी को राहुल सोनिया समझ नहीं पाए । अल्पसंख्यको के साथ पड़ोसी देश कैसा बर्ताव कर  रहे है । दोनो के मन मे ग्लानि के भाव भी नही आते। हम उनको अधिकार देने का काम कर रहे है।

*राहुल ने GST को पढा और CAA पर बोले*


राहुल गांधी के इस बयान पर  CAA/NPR टैक्स है । इस पर तंज कसते हुए संबित ने कहा कि राहुल गांधी को सिर्फ विरोध करना  आता है । राहुल GST का विरोध करने का पाठ पढ़ कर आये थे। इसलिए वे CAA को टैक्स बताते जीएसटी से तुलना करें गए।


*नारे इटली भाषा मे ट्रांसलेट कराकर बताए ताकि इनको दर्द समझ मे आये*

पाक ने सिख के खिलाफ नारेबाजी की घटनाओं पर संबित पात्रा ने कहा कि ईंन नारो को कोई इटेलियन भाषा मे ट्रांसलेट करे और इनको दिखाए सुनाए। किस प्रकार की प्रताड़ना अल्पसख़्यक पाक में झेल रहे है।

उन्होंने स्व राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव जी पर सिखों की हत्या का आरोप है आज पाक की घटनाएओ का दर्द  मा बेटा(राहुल सोनिया) क्यो समझेंगे। इनका दर्द तो मोदी ने समझा है।


Conclusion:*कैलाश विजयवर्गीय तो भाजपा के दमकल है*


इंदौर में भाजपा नेेता कैलाश  विजयवर्गीय   के आग लगाने वाले बयान पर संबित पात्रा ने कहा कि कैलाश जी ऐसा नही कर सकते है । वो तो आग बुझाने वालो में गिने जाते है। वे तो भाजपा के दमकल है।
Last Updated : Jan 5, 2020, 4:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.