सागर। बुंदेलखंड के एक नामी बदमाश को सागर पुलिस की स्पेशल टीम ने धर दबोचा है. उसे एक बड़ा गैंगस्टर बनने का भूत सवार है. सागर,दमोह,इंदौर जैसे कई जिलों की पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था.इसकी उम्र महज 20 साल हैं लेकिन अपराध करने में माहिर है.कई जिलों की पुलिस ने इस पर इनाम रखा था.इस पर इनामी राशि 70 हजार रुपये थी.
उम्र 20 साल,इनाम 70 हजार
शहर की बाघराज कॉलोनी में रहने वाला वासु अहिरवार एक चर्चित बदमाश है, जिसकी उम्र महज 20 साल है. लेकिन उसने सागर सहित इंदौर और दमोह की पुलिस की नाक में दम करके रखा था. वह सोशल मीडिया पर नजर आने वाले गैंगस्टर की तरह गैंगस्टर बनना चाहता है. महज 20 साल की उम्र में 10 अपराधों के चलते उसके ऊपर 70 हजार का इनाम घोषित हो चुका है. पिछले डेढ़ साल से फरार रहकर कई अपराधों को अंजाम दे चुका वासु आखिरकार सागर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.आरोपी वासु अहिरवार पर सागर पुलिस ने 60 हजार और इंदौर पुलिस ने 10 हजार कुल 70 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
स्पेशल टीम ने की गिरफ्तारी
सागर आईजी ने अभियान चलाकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में 70 हजार रूपए के इनामी फरार आरोपी वासु अहिरवार को गिरफ्तार करने के लिए उपनिरीक्षक उमेश यादव की लीडरशिप में एक टीम का गठन किया गया था.हत्या जैसी कई गंभीर वारदातों में वह शामिल था.गढ़पहरा पहाड़ी के पास वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा है ऐसी सूचना के बाद उसे योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: |
गैंगस्टर बनना चाहता है वासु
इनामी बदमाश वासु अहिरवार की उम्र महज 20 साल है. जो सागर शहर की बाघराज आवासीय कॉलोनी का निवासी है. वासु के ऊपर सागर, इंदौर और दमोह में अवैध हथियार सहित हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट और अपहरण कर फिरौती मांगने जैसे 10 संगीन अपराध दर्ज हैं. पुलिस की माने तो अपराधिक प्रवृत्ति का वासु अहिरवार अपने हम उम्र युवाओं का गैंगस्टर बनना चाहता है और अपने नाम से शहर में दहशत फैलाना चाहता है. पिछले डेढ़ साल में उसने कई वारदातों को अंजाम दिया.