सागर। मौत से कब, कैसे , कहां और किन हालातों में सामना हो जाए इसका अंदाजा लगाना और कल्पना करना भी मुश्किल है. सागर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 के टोल प्लाजा में काम करने वाले कर्मचारी की मौत का ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें वह टिफिन खोलकर खाना खाने की कोशिश करी रहा है और अचानक से घबराहट से नीचे की तरफ लुढ़क जाता है और तुरंत दुनिया को छोड़ देता है. इस घटना की सूचना टोल प्लाजा कर्मचारियों ने पुलिस को दी. जिसपर पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Shivpuri Crime News: पुरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों व बारातियों के बीच हाथपाई, वीडियो वायरल
ये है मामला: कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाले देश के सबसे बड़े नेशनल हाईवे 44 का बड़ा हिस्सा सागर जिले से होकर गुजरता है. मध्य प्रदेश और उत्तर पदेश की सीमा पर मालथौन में नेशनल हाईवे का टोल प्लाजा भी स्थित है. मालथौन टोल प्लाजा में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें कर्मचारी खाना खाने के लिए जैसे ही बैठता है और अपना टिफिन खोलता है और पहला निवाला भी नहीं खा पाता है और अचानक से उसे घबराहट होती है. कुछ ही सेकंड में खाना खाने बैठा कर्मचारी तड़पता हुआ पीछे की ओर लुढ़क जाता है और जब उसके साथ ही जाकर देखते हैं तो उसकी मौत हो जाती है.
विदिशा टोल कर्मियों ने की BJP विधायक से अभद्रता, Video आया सामने
पहला निवाला भी नसीब नहीं हुआ: मालथौन थाना से मिली जानकारी के अनुसार एन एच - 44 के माथौन टोल प्लाजा पर उदल यादव नाम का व्यक्ति गार्ड के रूप में पदस्थ हैं. गुरुवार शाम को खाना खाते वक्त उनकी अचानक मौत हो गई. टोल प्लाजा में कार्यरत कर्मचारियों ने पुलिस को बताया है कि ड्यूटी के समय दोपहर के वक्त उदल यादव खाना खाने के लिए कमरे में गया था, जब उसे काफी देर हो गई और वह नहीं लौटा, तब उसके साथी कमरे में पहुंचे और देखा तो उदल यादव का टिफिन खुला हुआ था और उदल बेंच से गिरकर नीचे पड़ा था जिसकी मौत हो चुकी थी. गार्ड की मौत के बाद पुलिस ने टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो मौत का नजारा साफ नजर आया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. फिलहाल पुलिस स्वाभाविक मौत मानकर चल रही है.