सागर। सागर शहर के सभी 48 वार्डों में स्वच्छता के लिए विशेष मुहिम चलाकर नागरिकों को जागरूक करें और वार्ड समितियों का गठन करें. सागर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अग्रणी बनाने में नागरिकों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है.अधिक से अधिक नागरिकों को मटका खाद जैसे नवाचारों को करने के लिए प्रोत्साहित करें. ये निर्देश नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई बैठक में दिए. वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ओडीएफ डबल प्लस एवं स्टार रेटिंग में सागर स्मार्ट सिटी को श्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम अधिकारियों, इंजीनियरों सहित अन्य कर्मचारियों की बैठक ले रहे थे. (sagar smartcity meeting) (sagar cleanliness survey 2023)
मटका खाद और साफ-सफाई के लिए करें प्रेरितः सागर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि नागरिकों को मटका खाद बनाने के लिए जागरूक करते हुए प्रशिक्षण देने से लोग अपने घरों से निकलने वाले गीले कचरे जैसे सब्जी, फल आदि के छिलके एवं अन्य से स्वयं ही खाद तैयार कर सकेंगे. इससे उन्हें एक ओर किचिन गार्डन आदि के लिए बेहतर खाद मिल सकेगी. वहीं दूसरी ओर गीला सूखा कचरा अलग-अलग रखने की आदतों का भी विकास होगा. नगर निगम आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर के सभी सामुदायिक शौचालयों आदि की सतत साफ-सफाई करें और यहां इंस्टाल मशीनों आदि को दुरुस्त कराएं. सभी व्यावसायिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में गीले-सूखे कचरे के डस्टबिन होना सुनिश्चित करें. जहां टूटे हैं या नहीं हैं, वहां नए डस्टबिन लगाएं, साथ ही डस्टबिन के सही उपयोग के लिए नागरिकों को जागरूक बनाने के लिए पेंटिंग, पोस्टर आदि से जागरूकता संदेश लिखवाएं. ताकि लोग कचरे को व्यवस्थित डस्टबिन में ही डालें. (Motivate for compost and cleanliness)
नागरिकों को स्वच्छता महुआ एप कराएं डाउनलोडः नगर निगम आयुक्त ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वच्छता-महुआ एप डाउनलोड कराएं. भारत सरकार द्वारा बनाए गए इस एप की खासियत यह है कि कोई भी नागरिक इसे डाउनलोड करने के बाद अपने आस-पास के क्षेत्रों में गंदगी, कचरा या साफ-सफाई संबंधी अव्यवस्थाओं की जानकारी लाइव फोटो क्लिक के माध्यम से उच्च प्रबंधन तक पहुंचा सकता है. सूचना मिलते ही तत्काल उक्त क्षेत्र के सफाई मित्रों द्वारा स्वच्छता सुनिश्चित कराई जाएगी. इस एप का प्रयोग प्रत्येक नागरिक द्वारा सक्रियता से किए जाने पर शहर के प्रत्येक कोने की और बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी. इसके साथ ही समय-समय पर शासन द्वारा किए जाने वाले सर्वे में फीडबैक देकर नागरिक अपने शहर को स्वच्छता घटकों में अग्रणी बनाने में सहभागिता सुनिश्चित कर सकेंगे. आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि शहर के सभी पार्कों की स्वच्छता के लिए बनाए गए नाडेप पिट को दुरुस्त कराएं. जहां नहीं बने हैं, वहां नए बनवाएं. ताकि सूखी झाड़ियों, पत्तियों, फूलों आदि से खाद बनाई जा सके और कम से कम कचरे का उत्पादन सुनिश्चित हो. (Make citizens download cleanliness mahua app)
शहर के चौराहों का करें सौंदर्यीकरणः आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि प्लास्टिक बॉटल जैसे वेस्ट पदार्थो से सुंदर कलाकृतियों, फ्लॉवर पोट, गमले आदि बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक करें. स्थल उपलब्धता अनुसार वेस्ट टू वंडर पार्कों का निर्माण करें, जहां नागरिकों को कलाकृतियों से रूबरू कराया जाए. शहर के चौराहों, तिराहों सहित सड़क किनारे विभिन्न स्थलों पर सुंदर पेंटिंग्स जागरूकता संदेश के साथ बनवाएं और शहर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के लिए आवश्यक अन्य घटक जैसे एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहतर बनाने के लिए रोड साइड व अन्य स्थलों पर पेवर ब्लॉक लगवाकर धूल वाले एरिया को कम करना, सघन प्लांटेशन व प्लेसमैकिंग से ग्रीन स्पेस आदि तैयार करना, विभिन्न वॉटर फाउंटेन का सुचारू संचालन, 7आर गतिविधियों वाले स्थान तैयार करना, आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर चौराहों का विकास व साज-सज्जा करना, वार्डों में प्रत्येक नाली की सफाई जैटिंग मशीन से कराना व जाली लगाना आदि पर सभी अधिकारी और कर्मचारी एवं सफाई मित्र अपनी-अपनी जिम्मेदारी अनुसार सजगता व सक्रियता से कार्य करें. (Beautify the city squares) (sagar cleanliness survey 2023)
झुग्गी बस्तियों का होगा सौंदर्यीकरणः आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि झुग्गी बस्तियों का भी सौंदर्यीकरण हमें करना है. इसके लिए महिला स्वसहायता समूहों एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की सहायता से झुग्गी निवासियों को जागरूक करते हुए बेहतर कार्य कराएं. उन्होंने कहा कि हमें नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सागर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में श्रेष्ठ रैंक दिलाने के उद्देश्य को हर हाल में पूरा करना है. इसके लिए सभी आवश्यक इन्फॉर्मेशनल, एजुकेशनल व कम्युनिकेशनल गतिविधियां (आईईसी गतिविधि) सुनिश्चित करें. (Slums will be beautified)