ETV Bharat / state

अनुसूचित जाति के लोगों की नाईयों को धमकी, 10 रुपये में दाढ़ी-कटिंग बनाओ, नहीं तो दुकान में लगा देंगे आग - sagar latest news

अभी तक आपने दलितों पर अत्याचार के मामले सुने होंगे, लेकिन ताजा मामले में अनुसूचित जाति के लोगों ने नाईयों को धमकाया है. धमकी भी ऐसी कि डर के मारे नाई समाज के लोग अपनी दुकान बंद कर घर बैठने के लिए मजबूर हो गए हैं.

Sagar Sen society submitted memorandum to SDOP
सागर सेन समाज ने SDOP को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:23 PM IST

सागर सेन समाज ने SDOP को सौंपा ज्ञापन

सागर। जिले की देवरी विधानसभा के गौरझामर कस्बे में एक ऐसा मामला आया है, जहां अनुसूचित जाति के लोगों ने एक नाई को धमकाया है. ये धमकी 10 रुपये में दाढ़ी और कटिंग करने के लिए दी गई है. दबंगई कर रहे व्यक्ति ने कहा कि "अगर ऐसा नहीं हुआ तो दुकान में आग लगा देंगे. झूठे केस में फंसा देंगे." इस बात से डरे सेन समाज के लोगों ने देवरी एसडीओपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

ये है मामला: देवरी एसडीओपी कार्यालय पहुंचे सेन समाज के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है. इनका कहना है कि, कस्बे के 30 सेन परिवारों की रोजी-रोटी बाल काटने की दुकान से चलती है. गौरझामर ग्राम में अनुसूचित जाति के लोग सेन समाज के लोगों पर 10 रुपये में दाढ़ी कटिंग करने का दबाव डालते हैं. मना करने पर गालियां देते हैं.

झूठी FIR का आरोप: शिकायत में बताया है कि "गुरुवार सुबह 8 बजे शिवराज सेन, ओम प्रकाश सेन और रामू सेन की दुकान पर राम मेहतर, लखन मेहतर और आकाश मेहतर आए थे. उन लोगों ने बोला कि 10 रुपए लो और दाढ़ी कटिंग के साथ हजामत करो अन्यथा तुम्हारी दुकान में आग लगा देंगे. जब ऐसा करने से मना किया तो झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देने लगे और गौरझामर थाने में सेन समाज के अध्यक्ष हलकई सेन के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी."

इस खबर से मिलती-जुलती इस खबर को जरूर पढ़ें....

जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसडीओपी को दिए आवेदन में गौरझामर सेन समाज के अध्यक्ष हलकई सेन ने बताया कि, 'मैं अमावस्या के दिन नर्मदा स्नान करने बरमान गया था. जब लौटकर आया तो पता चला कि गौरझामर के राम मेहतर, लखन मेहतर और आकाश मेहतर ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है. जबकि मेरा सैलून बंद था, मैं गांव में नहीं था. मेरा किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ था". मामले में देवजी एसडीओपी पूजा शर्मा का कहना है कि, "मुझे शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. गौरझामर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी."

सागर सेन समाज ने SDOP को सौंपा ज्ञापन

सागर। जिले की देवरी विधानसभा के गौरझामर कस्बे में एक ऐसा मामला आया है, जहां अनुसूचित जाति के लोगों ने एक नाई को धमकाया है. ये धमकी 10 रुपये में दाढ़ी और कटिंग करने के लिए दी गई है. दबंगई कर रहे व्यक्ति ने कहा कि "अगर ऐसा नहीं हुआ तो दुकान में आग लगा देंगे. झूठे केस में फंसा देंगे." इस बात से डरे सेन समाज के लोगों ने देवरी एसडीओपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

ये है मामला: देवरी एसडीओपी कार्यालय पहुंचे सेन समाज के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है. इनका कहना है कि, कस्बे के 30 सेन परिवारों की रोजी-रोटी बाल काटने की दुकान से चलती है. गौरझामर ग्राम में अनुसूचित जाति के लोग सेन समाज के लोगों पर 10 रुपये में दाढ़ी कटिंग करने का दबाव डालते हैं. मना करने पर गालियां देते हैं.

झूठी FIR का आरोप: शिकायत में बताया है कि "गुरुवार सुबह 8 बजे शिवराज सेन, ओम प्रकाश सेन और रामू सेन की दुकान पर राम मेहतर, लखन मेहतर और आकाश मेहतर आए थे. उन लोगों ने बोला कि 10 रुपए लो और दाढ़ी कटिंग के साथ हजामत करो अन्यथा तुम्हारी दुकान में आग लगा देंगे. जब ऐसा करने से मना किया तो झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देने लगे और गौरझामर थाने में सेन समाज के अध्यक्ष हलकई सेन के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी."

इस खबर से मिलती-जुलती इस खबर को जरूर पढ़ें....

जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसडीओपी को दिए आवेदन में गौरझामर सेन समाज के अध्यक्ष हलकई सेन ने बताया कि, 'मैं अमावस्या के दिन नर्मदा स्नान करने बरमान गया था. जब लौटकर आया तो पता चला कि गौरझामर के राम मेहतर, लखन मेहतर और आकाश मेहतर ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है. जबकि मेरा सैलून बंद था, मैं गांव में नहीं था. मेरा किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ था". मामले में देवजी एसडीओपी पूजा शर्मा का कहना है कि, "मुझे शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. गौरझामर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.