ETV Bharat / state

बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ रानगिर की राह होगी आसान, रामनवमी पर गोपाल भार्गव देंगे झूला पुल की सौगात - रानगिरि हरसिद्धि माता मंदिर

बुंदेलखंड में स्थिति हरसिद्धि माता मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों का रास्ता अब और आसान होने जा रहा है. कठिन रास्ते पर जहां एक ओर सड़कों के निर्माण के लिए रामनवमी के दिन भूमिपूजन होगा, वहीं मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को झूला पुल की सौगात मिलेगी.

sagar harsiddhi mata mandir
रानगिर की राह होगी आसान
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 5:47 PM IST

रानगिर की राह होगी आसान

सागर। बुंदेलखंड इलाके में प्रसिद्ध मां हरसिद्धि के तीर्थक्षेत्र रानगिर में रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को झूला पुल की सौगात मिलने जा रही है. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर रानगिर के प्रसिद्ध हरसिद्धि माता मंदिर से बूढ़ी रानगिर मंदिर पहुंचने के लिए झूला पुल बनाया जा रहा है. देहार नदी के ऊपर बनने वाले झूला पुल से रानगिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बूढ़ी रानगिर पहुंचना आसान होगा. अभी तक लोग नदी पार कर पहाड़ की कठिन चढ़ाई करने के बाद बूढ़ी रानगिर पहुंचते थे. इसके अलावा रानगिर मंदिर की सागर से दूरी कम करने के लिए बरोदा से बूढ़ी रानगिर तक सड़क का भूमिपूजन रामनवमी को पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करेंगे.

sagar harsiddhi mata mandir
हरसिद्धि माता

बुंदेलखंड का आस्था का केंद्र: सागर जिले के रहली विकासखंड के रानगिर गांव में स्थित हरसिद्धि माता का मंदिर यूपी और एमपी के बुंदेलखंड इलाके का आस्था का केंद्र है. चैत्र नवरात्रि में यहां लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां हरसिद्धि माता का काफी प्राचीन मंदिर है और कहा जाता है कि ये मंदिर महाराजा छत्रसाल ने बनवाया था. यहां विराजी हरसिद्धि देवी के बारे में कहा जाता है कि वह दिन में तीन रूपों में दर्शन देती हैं. मंदिर के बारे में कई किवदंती यहां पर चले थे. वैसे तो यहां साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है लेकिन क्षेत्र और शारदीय नवरात्रि के अवसर पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. चैत्र नवरात्रि के अवसर पर यहां हर साल विशाल मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. मुख्य मार्ग से जुड़े ना होने के कारण पहले मंदिर तक पहुंचना काफी कठिन था लेकिन मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में स्थित मंदिर को पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के माध्यम से मुख्य मार्गो से जोड़ा गया और अब पीडब्ल्यूडी टू लेन सड़क बनाकर और आसान बनाने जा रही है.

sagar harsiddhi mata mandir
रानगिर हरसिद्धि माता

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

रामनवमी पर करोड़ों की सौगात: रामनवमी के दिन बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र रानगिर में हरसिद्धि माता मंदिर से नदी पार स्थित बूढ़ी रानगिर तक पहुंचने के लिए देहार नदी पर पीडब्ल्यूडी केबल ब्रिज का निर्माण करेंगे. इस पुल की लागत 24 करोड़ 19 लाख 64 हजार रूपए है. अब रानगिर मंदिर से सीधे बूढ़ी रानगिर जा सकेंगे. श्रृद्धालुओं और पर्यटकों को नदी पार करने और पहाड़ चढ़ने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा सागर संभागीय मुख्यालय से रानगिर मंदिर की दूरी करीब 7 किमी कम करने बरोदा-तालग्वारी मार्ग से बूढ़ी रानगिर तक 5 पांच करोड़ की लागत से सड़क बनाई जाएगी. दोनों कार्यो का भूमिपूजन गुरूवार को रामनवमीं पर रानगिर में रेस्टहाउस के पास दाेपहर 2 बजे समारोह पूर्वक होगा. समारोह की अध्यक्षता पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव करेंगे और मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत होंगे.

रानगिर की राह होगी आसान

सागर। बुंदेलखंड इलाके में प्रसिद्ध मां हरसिद्धि के तीर्थक्षेत्र रानगिर में रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को झूला पुल की सौगात मिलने जा रही है. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर रानगिर के प्रसिद्ध हरसिद्धि माता मंदिर से बूढ़ी रानगिर मंदिर पहुंचने के लिए झूला पुल बनाया जा रहा है. देहार नदी के ऊपर बनने वाले झूला पुल से रानगिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बूढ़ी रानगिर पहुंचना आसान होगा. अभी तक लोग नदी पार कर पहाड़ की कठिन चढ़ाई करने के बाद बूढ़ी रानगिर पहुंचते थे. इसके अलावा रानगिर मंदिर की सागर से दूरी कम करने के लिए बरोदा से बूढ़ी रानगिर तक सड़क का भूमिपूजन रामनवमी को पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करेंगे.

sagar harsiddhi mata mandir
हरसिद्धि माता

बुंदेलखंड का आस्था का केंद्र: सागर जिले के रहली विकासखंड के रानगिर गांव में स्थित हरसिद्धि माता का मंदिर यूपी और एमपी के बुंदेलखंड इलाके का आस्था का केंद्र है. चैत्र नवरात्रि में यहां लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां हरसिद्धि माता का काफी प्राचीन मंदिर है और कहा जाता है कि ये मंदिर महाराजा छत्रसाल ने बनवाया था. यहां विराजी हरसिद्धि देवी के बारे में कहा जाता है कि वह दिन में तीन रूपों में दर्शन देती हैं. मंदिर के बारे में कई किवदंती यहां पर चले थे. वैसे तो यहां साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है लेकिन क्षेत्र और शारदीय नवरात्रि के अवसर पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. चैत्र नवरात्रि के अवसर पर यहां हर साल विशाल मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. मुख्य मार्ग से जुड़े ना होने के कारण पहले मंदिर तक पहुंचना काफी कठिन था लेकिन मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में स्थित मंदिर को पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के माध्यम से मुख्य मार्गो से जोड़ा गया और अब पीडब्ल्यूडी टू लेन सड़क बनाकर और आसान बनाने जा रही है.

sagar harsiddhi mata mandir
रानगिर हरसिद्धि माता

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

रामनवमी पर करोड़ों की सौगात: रामनवमी के दिन बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र रानगिर में हरसिद्धि माता मंदिर से नदी पार स्थित बूढ़ी रानगिर तक पहुंचने के लिए देहार नदी पर पीडब्ल्यूडी केबल ब्रिज का निर्माण करेंगे. इस पुल की लागत 24 करोड़ 19 लाख 64 हजार रूपए है. अब रानगिर मंदिर से सीधे बूढ़ी रानगिर जा सकेंगे. श्रृद्धालुओं और पर्यटकों को नदी पार करने और पहाड़ चढ़ने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा सागर संभागीय मुख्यालय से रानगिर मंदिर की दूरी करीब 7 किमी कम करने बरोदा-तालग्वारी मार्ग से बूढ़ी रानगिर तक 5 पांच करोड़ की लागत से सड़क बनाई जाएगी. दोनों कार्यो का भूमिपूजन गुरूवार को रामनवमीं पर रानगिर में रेस्टहाउस के पास दाेपहर 2 बजे समारोह पूर्वक होगा. समारोह की अध्यक्षता पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव करेंगे और मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत होंगे.

Last Updated : Mar 29, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.