सागर। लगातार होते क्राइम को रोकने के लिए अब पुलिस स्मार्ट तरीके अपना रही है. सागर में पुलिस ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए नई योजना बनाई है. जिसके तहत अब शहर भर के निजी सीसीटीवी कैमरा की भी गूगल मैपिंग की गई है, ताकि शहर में किसी भी कोने में घटना दुर्घटना की जांच में नजदीकी सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा सके. इसमें लगभग शहर के 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा की मैपिंग की जा चुकी है.
सीसीटीवी कैमरों की मैपिंग
अब तक किसी भी घटना दुर्घटना के बाद जांच अधिकारी को सबसे पहले यह पता लगाना होता था की आसपास कहीं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं, जिसमें काफी समय बर्बाद होता था और कई बार सीसीटीवी लगे होने की जानकारी भी उपलब्ध नहीं हो पाती थी. जबकि शासकीय रूप से पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा शहर के केवल मुख्य चौराहों पर ही सीसीटीवी लगाए गए हैं. पूरे शहर में सीसीटीवी लगा पाना फिलहाल प्रशासन के लिए संभव नहीं है. इसके समाधान के रूप में पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह ने आईटी सेल की मदद से एक एप डिवेलप किया है. जिसमें शहर के सभी इलाकों में लगे करीब 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा की मैपिंग गूगल मैप की मदद से की गई है.
सीसीटीवी कैमरे चाहे किसी के घर में लगे हो या व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर इनकी जानकारी इस ऐप में स्टोर की गई है. इस ऐप की मदद से शहर के किसी भी कोने में हुई घटना या दुर्घटना या अन्य कोई घटना के बाद जांच अधिकारी उक्त स्थान पर आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा की. जानकारी ऐप के माध्यम से हासिल कर सकता है और फिर उस सीसीटीवी कैमरे के डाटा विजुअल के माध्यम से केस को सुलझाने और अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए उपयोग कर सकता है.